2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर ! किया बड़ा ऐलान, बताया जन सुराज का प्लान

रिपोर्ट- प्रियांक सौरव

मुजफ्फरपुर. बीते करीब 1 साल से अपनी जन सुराज पदयात्रा को लेकर बिहार के अलग-अलग जिलों में पैदल यात्रा कर रहे प्रशांत किशोर इन दिनों मुजफ्फरपुर जिला में हैं. मुजफ्फरपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में वो लगातार पदयात्रा कर रहें हैं, और लोगों से मिल रहें हैं. मंगलवार को मुजफ्फरपुर में जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मीडिया संवाद के दौरान लोकसभा चुनाव 2024 में खुद के चुनाव लड़ने की बात को लेकर बड़ा बयान दे दिया.

उन्होंने कहा कि अगर प्रशांत किशोर नेताओं और दलों को सलाह देकर जीता सकते हैं तो भरोसा रखिए बिहार की जनता को भी जिता सकता हूं. इस पूरे अभियान में यह कहा जा रहा है कि जनता के बीच से ऐसे लोगों को ढूंढ़कर निकालेंगे और उनके साथ अपनी पूरी शक्ति, बुद्धि और संसाधन लगाएंगे और उनको जीता कर लाएंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि जब कोई ईमानदार व्यक्ति जीतकर आएगा, तभी स्थिति में सुधार आएगा.

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पूरी तरह से जनता पर निर्भर करेगा. पीके ने कहा कि अगर लोगों को लगेगा कि विकल्प की जरूरत है तो उसकी मदद हम करेंगे, जैसे कि पिछले पांच जिलों में जब हम पदयात्रा कर रहे थे तो वहां एमएलसी का चुनाव था और लोगों ने तय किया कि ये अफाक अहमद अच्छे आदमी हैं, इनकी मदद करनी चाहिए. जन सुराज ने शिक्षक निर्वाचन के चुनाव में उनकी मदद की और वो चुनाव जीत गए. आने वाले 2024 में हो रहे लोकसभा के चुनाव में लोग अगर तय करेंगे कि चुनाव लड़ना चाहिए तो उसकी मदद हम करेंगे.

आपको बता दे कि प्रशांत किशोर ने बीते साल 02 अक्टूबर 2022 को अपनी जन सुराज पदयात्रा की शुरुआत की थी. तब से वह लगातार बिहार के अलग-अलग जिलों में पैदल ही यात्रा कर रहें हैं, और लोगों से मिल रहें हैं. प्रशांत किशोर इन दिनों मुजफ्फरपुर जिला में हैं. मुजफ्फरपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर प्रहार भी किया हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि सीएम नीतीश दिल्ली का सपना देख रहें हैं, लेकिन अब उन्हें अपनी पार्टी बचाने के लियर चिंता करनी चाहिए क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी खत्म हो सकती है.

Tags: Bihar News, Bihar politics, Prashant Kishor, Prashant Kishore

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *