2024में इन 3राशियों पर मेहरबान रहेंगे शनिदेव,होगी धन बर्षा!ज्योतिष से जानें सब

 परंजीत/देवघर. शनि देव कर्मफल के देवता माना जाता है. जातक को उनके कर्म के आधार पर फल देते है. वही जिस भी जातक पर कूदृष्टि पड़ जाए उसकी हर कार्य बिगड़ जाती है. लेकिन जिस भी राशि पर शनिदेव मेहरबान होते है उनकी चांदी ही चांदी होती है. ज्योतिष जानकारों की माने तोह शनि देव पूरा साल भर यानी 2024 मे कुम्भ राशि मे ही विराजमान रहने वाले है.

ज्योतिषनियम के अनुसार शनि देवता जब किसी राशि मे गोचर करते है तोह उस समय जिस राशि से चन्द्रमा की जैसे स्थिति होती है. उसी अनुसार शनि देवता का पाया भी निर्धारित होता है. साल 2024 मे शनि भगवान सोना, लोहा और चांदी पर चलने वाले है. शनि के लिए चांदी बेहद शुभ माना जाता है.वही तीन राशि ऐसे है जो शनि देवता चांदी का पाया निर्धारित हुआ है. कौन सा है वह तीन राशि जानते है देवघर के ज्योतिषआचार्य से.

शनि देव के लिए चांदी है बेहद शुभ
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल18 से कहा कि शनि देव नए साल की शुरुआत पुश कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि को पड़ रहा है. उस दिन मघा नक्षत्र रहने के कारण शनि देव सिंह राशि में चांदी के पाये चलने वाले हैं. शनि देव चांदी के राशि पर नई साल चलना प्रारंभ करेंगे तोह तीन राशि वालों के लिए नया साल पूरा चमक उठेगा. शनि देव की कृपा जिस भी राशि पर होती है उस राशि की किस्मत जाग उठती है.

चांदी का पाया इन राशियों के लिए रहने वाला है शुभ :
• ज्योतिषआचार्य बताते हैं कि शनि का चांदी के पाये पर चलना कर्क राशि जातक वाली के लिए काफी सकारात्मक रहने वाला है. अचानक धन लाभ की प्राप्ति होने वाली है.सेहत में भी सुधार होने वाला है. नौकरी में भी प्रमोशन के योग बन रहे हैं. अगर आप जमीन की खरीद बिक्री करते हैं तो उसमें आपको धन लाभ होने का भी योग बन रहा है.

• शनि का चांदी के पाये पर चलना तुला राशि वालों के लिए काफी शानदार रहने वाला है नया साल.विवाहित लोगों की संतान की प्राप्ति हो सकती है. परिवार में खुशनुमा माहौल रहने वाला है. वाद विवाद से मुक्ति मिलने वाली है. पूरा साल तनाव रहित जिंदगी गुजारने वाले हैं.

• शनि देव चांदी के पाये चलने से नया साल धनु राशि जातक वालों के लिए काफी बेहतर रहने वाला है.शनि की कृपा से मालामाल होने वाले हैं.व्यापार में भी अच्छा खासा मुनाफा होने वाला है. नए साल की शुरुआत में परिवार के साथ पिकनिक मनाने जा सकते हैं. बेहतर नौकरी की तलाश में है तो वह तलाश पूरी होने वाली है.परिवार में सुख समृद्धि की वृद्धि होने वाली है. सेहत भी अच्छा रहने वाला है.जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता हासिल होगी.

Tags: Astrology, Deoghar news, Jharkhand news, Local18, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *