2023 Hit Web Series: ये हैं साल 2023 की 7 हिट वेब सीरीज, नहीं जानते तो आज ही देख लें

नई दिल्ली:  

2023 Hit Web Series: इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई थ्रिलर वेब सीरीज रिलीज हुई हैं. ये वेब सीरीज विंज वॉच करने वालों के लिए मनोरंजन का पूरा पैकेज हैं. घर बैठे आप क्राइम, थ्रिलर, कॉमेडी से लेकर रोमांस का मजा उठा सकते हैं. खास बात ये है कि ये वेब सीरीज हिंदी में हैं. बस आपको मोबाइल और लैपटॉप या अब टीवी पर भी अपना कोई ओटीटी पैकेज लेना है और आप इन वेब सीरीज को देख सकते हैं. साल 2023 में आईं ये वेब सीरीज रिलीज होते ही हिट हो गई हैं. इन दिनों करिश्मा तन्ना की स्कूप ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 

हम आपको साल 2023 में आईं सुपरहिट वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं. इनमें से कुछ के दूसरे सीजन भी आने वाले हैं. ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और कई प्लैटफॉर्म पर मौजूद हैं. ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए ये बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं. 

स्कूप (Scoop)

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना की वेब सीरीज स्कूप काफी हिट हो गई है. नेटफ्लिक्स पर 2 जून 2023 रिलीज हुई ये सीरीज एक क्राइम रिपोर्टर पर आधारित है. इसे स्कैम 1992 के मेकर्स ने बनाया है. नेटफ्लिक्स पर इसे 7.4 रेटिंग मिली है. करिश्मा के लिए अलावा सीरीज में हरमन वाबेजा, जीशान अय्यूब भी अहम रोल में हैं. 

फर्जी (Farzi)

फर्जी 2023 की सुपरहिट वेब सीरीज बन गई है. शाहिद कपूर और साउथ एक्टर विजय सेतुपति ने इसमें जबरदस्त काम किया है. ये सीरीज गजब की स्कैम थ्रिलर है. इसमें कॉमेडी और सस्पेंस कूट-कूटकर भरा है. निर्देशक राज और डीके के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

जुबली (Jublie)

विक्रमादित्य मोटवाने के डायरेक्शन में बनी जुबली सिनेमा लवर्स के लिए मजेदार सीरीज है. इस सीरीज में एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी, अपारशक्ति खुराना, और प्रसेनजीत चटर्जी जैसे स्टार्स हैं. जुबली रिलीज होते ही हिट हो गई थी. 8.5 रेटिंग के साथ इसे क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा है. 6 अप्रैल 2023 को रिलीज हुई इस सीरीज को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

दहाड़ (Dahaad) 

सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज ‘दहाड़’ ओटीटी पर देखी जानी वाली खतरनाक सीरीज है. 12 मई 2023 को आई ये सीरीज एक रोमांचक क्राइम थ्रिलर है. सीरीज में सोनाक्षी पुलिस अफसर के किरदार में हैं. वहीं विजय वर्मा ने सीरियल किलर बने हैं. अमेजन प्राइम पर आप इसे देख सकते हैं.  

असुर 2 (Asur)

अरशद वारसी की ब्लॉकबस्टर सीरीज असुर का दूसरा सीजन आ चुका है. असुर 2 ने रिलीज होते ही धमाका किया है. असुर को ओनी सेन ने डायरेक्ट किया है. इसमें अरशद वारसी के अलावा वरुण सोबती, अनुप्रिया गोएनका, रिद्धि डोगरा अहम रोल में हैं. सीरीज एक क्राइम थ्रिलर है जिसमें चाइल्ड एक्टर विशेष बंसल ने खूब लाइम लाइट बटोरी हैं. 1 जून 2023 को रिलीज हुई असुर 2 को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.  

द नाइट मैनेजर (The Nigh Manager)

‘द नाइट मैनेजर’ इस साल आई सबसे पॉपुलर सीरीज है. इसमें आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर लीड रोल में हैं. सीरीज का दूसरा सीजन भी जून के आखिर में रिलीज होने वाला है. आदित्य रॉय कपूर की दमदार एक्टिंग और अनिल कपूर के विलेन अवतार को देखने के लिए ये क्राइम थ्रिलर बेस्ट है. 17 फरवरी को रिलीज हुई द नाइट मैनेजर  आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

जहानाबाद (Jehanabad)

जहानाबाद एक लव एंड वॉर पर आधारित क्राइम थ्रिलर सीरीज है. ये सीरीज 3 फरवरी 2023 को रिलीज हुई है. वीर सिंह और समीरा की कहानी में आप भी फंस जाएंगे. सीरीज में एक्टर अभय सिंह और माही गिल लीड रोल प्ले कर रहे हैं. तमाम ट्विस्ट और टर्न से भरी इस सीरीज आप इसे सोनी लिव पर देख सकते हैं. 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *