अभिषेक माथुर/हापुड़. देश भर के 201 जिलों को पछाड़कर यूपी का यह छोटा सा शहर हापुड़ नबंर 1 पर आया है. इसकी बड़ी वजह है कि ‘जल जीवन मिशन योजना’ के तहत चयनित गांवों में ” हर घर नल, हर घर जल” योजना पर बेहतर काम हुआ है. केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना का यूपी सहित अलग-अलग राज्यों के 202 जिलों में सर्वेक्षण किया गया था. सर्वेक्षण की ताजा रिपोर्ट में हापुड़ जिले ने 100 में से 92.05 अंक हासिल कर पर पहला स्थान प्राप्त किया है.
गौरतलब है कि जल जीवन मिशन योजना का लक्ष्य वर्ष 2024 तक घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से प्रत्येक ग्रामीण परिवार को प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी उपलब्ध कराना है. यह योजना जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आता है.
हापुड़ जिले में हुआ बेहतर काम
हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन योजना पर हापुड़ जिले में बेहतर काम हुआ है. यही वजह है कि हापुड़ जिले के कई गांवों में ग्रामीणों के यहां घर-घर में नल का पानी आ रहा है. उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना की सर्वेक्षण टीम ने जब उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों के करीब 202 जिलों का सर्वे किया, तो हापुड़ जिलें में टीम को बेहतर काम मिला.
डीएम को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
जल जीवन मिशन योजना के मानकों पर हापुड़ जिले को 100 में से 92.05 अंक प्राप्त हुए हैं. 201 जिलों को पछाड़कर हापुड़ जिले के प्रथम आने पर केंद्र सरकार की टीम द्वारा हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. डीएम ने प्रशस्ति पत्र मिलने के बाद जल जीवन मिशन योजना को पूरा करने वाली टीम अधिशासी अभियंता विनय रावत सहित सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को बधाई दी है.
.
Tags: Hapur News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 19:03 IST