Dino Morea Untold Story: बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर हैं, जिनकी शुरुआत बॉलीवुड में फ्लॉप फिल्मों के साथ हुई, लेकिन बाद में उनके करियर को ऐसी उछाल मिली कि वह बॉक्स ऑफिस पर छा गए. आज हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं, उनका नाम डिनो मोरिया है, जिन्हें कई बार फिल्मों में खुद को स्थापित करने का मौका तो मिला, लेकिन हर बार वो नाकाम हुए.
01
नई दिल्ली. जब भी कभी डिनो मोरिया (Dino Morea) का नाम सामने आता है, तो हमारे दिमाग में फिल्म ‘राज (Raaz)’ का नाम घूमने लगता है. वो इसलिए, क्योंकि यही वो एक फिल्म थी, जिससे आज भी डिनो मोरिया जाने जाते हैं. डिनो मोरिया का फिल्मी करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. 22 साल के करियर में सिर्फ एक ‘राज’ ही ऐसी फिल्म थी, जिसने उन्हें पहचान दी. बाकी उनकी लगभग फिल्में या तो डिजास्टर रहीं या फिर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं.
02
साल 2002 में जब ‘राज’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तो बॉक्स ऑफिस पर ऐसी छाई थी कि इसकी चपेट में सुपरस्टार सलमान खान और अक्षय कुमार भी आ गए थे. यह फिल्म रिलीज के साथ ही सीधे लोगों के दिलों पर उतर गई थी. यह बॉलीवुड की पहली ऐसी हॉरर फिल्म थी, जिसने सिनेमाघरों में लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. शानदार म्यूजिक इफेक्ट तो थे हीं, साथ ही साथ इस फिल्म की कहानी भी काफी दमदार थी.
03
एक हॉरर फिल्म होने के साथ-साथ ‘राज’ में थ्रिलर और लव स्टोरी भी लोगों को देखने को मिली थी. फिल्म रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म के सारे गाने भी सुपरहिट साबित हुए थे और कई गाने तो आज भी लोगों के बीच मशहूर हैं. बता दें, ये डिनो मोरिया की दूसरी फिल्म थी. इससे पहले साल 1999 में आई फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
04
डिनो मोरिया की डेब्यू फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. फिर 3 साल के ब्रेक के बाद जब फ्लॉप स्टार डिनो मोरिया ‘राज’ के साथ पहले पर वापसी की तो अच्छे अच्छों की होश उड़ा दी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. यह फिल्म साल 2002 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.
05
बता दें, उसी साल रिलीज हुई सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्म ‘हम तुम्हारे हैं सनम’, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की ‘आंखें’, ऋतिक रोशन की ‘मुझसे दोस्ती करोगे’, विवेक ओबेरॉय की डेब्यू फिल्म ‘कंपनी’ और फिर ‘साथिया’ और यहां तक कि अजय देवगन की फिल्म ‘दीवानगी’ भी फिल्म ‘राज’ के आगे कमाई के मामले में काफी पीछे रह गई थी.