आशुतोष तिवारी/रीवा: जींस आज के युवाओं की जरूरत हो गई है. दरअसल, जींस पहनना लोगों के लिए आसान विकल्प है, क्योंकि इसे शर्ट, टी शर्ट या कुर्ता किसी के साथ भी आसानी से पहना जा सकता है. लड़कों के साथ-साथ लड़कियों को भी जींस काफी पसंद है. यही वजह है कि जींस की डिमांड कभी कम नहीं होती.
यूं तो ब्रांडेड जींस पहनना किसे पसंद नहीं, लेकिन महंगी होने के कारण ये सबकी पहुंच में नहीं होती हैं. वहीं, युवा खासकर कॉलेज के स्टूडेंट्स ऐसी जींस ढूंढते हैं जिनकी कीमत कम हो और टिकाऊ भी हों. ऐसे में रीवा नगर निगम के पास खन्ना चौराहे पर ऐसी मार्केट है, जहां आपको सिर्फ 200 रुपये में बढ़िया जींस मिल जाएगी.
जींस के साथ शर्ट और टीशर्ट भी
कपड़ों की शॉपिंग की बात हो तो युवा वर्ग सस्ता और अच्छा ढूंढता है. युवाओं को सेल का भी इंतजार होता है. खन्ना चौराहे पर लगने वाली मार्केट में न सिर्फ सस्ती और टिकाऊ जींस मिलती है, बल्कि यहां 200 से 400 रुपये के बीच शर्ट, टी शर्ट और कुर्ता भी मिल जाता है. इस मार्केट के व्यापारी नज्म तुल्ला खान ने बताया कि सोमवारी बाजार के बाद यह रीवा की सबसे सस्ती मार्केट है.
100 रुपये से शुरू करें शॉपिंग
फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले व्यापारी नज्म तुल्ला खान ने बताया कि इस मार्केट में 100 रुपये में कपड़े मिलने लगते हैं. 1500 रुपये में एक से बढ़कर एक कपड़े मिल जाएंगे. जींस के अलावा लोवर, टी-शर्ट, पैंट-शर्ट भी मिलते हैं. यहीं पास में ही ठंड के सस्ते कपड़ों की सेल भी लगती है, जिसमें कश्मीर और लुधियाना से आए व्यापारी ठंड के कपड़ों की बिक्री कर रहे हैं. यह मार्केट रीवा के पुराने मार्केट में से एक है. ठंड के सीजन में कपड़ों की बिक्री भी यहां पर तेजी से हो रही है. यहां जो सेल लगी है, फरवरी माह के अंत तक चलेगी.
.
Tags: Cheaper rate, Local18, Rewa News
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 08:01 IST