200 रुपया का पौधा…12 साल तक फलन…महीने की 1.80 लाख कमाई, हो गए न हैरान?

रितेश कुमार/समस्तीपुर : नींबू की बागवानी आपको काफी फायदा पहुंचा सकती है. जिले के गंगासारा गांव के किसान 5 वर्ष पूर्व नींबू की खेती की शुरुआत की थी. पर शुरुआती दौर में उत्पादन कम होता देख घबरा गए थे. फिर अपने सहपाठी से मिले आइडिया को अपना कर अब अच्छी उत्पादन कर रहे हैं. ब

ताया जाता है कि इन दिनों 28 कट्ठे में नींबू की खेती कर 1.80 लाख महीना कमा रहे हैं. किसान जिस वक्त नींबू की फसल अपने खेतों में लगाए थे, उस दौरान वह इस इलाके में नए थे. काफी कठिनाइयों से जूझना पर रहा था. क्योंकि अचानक खेतों में फसल लगाना, फसल की देखरेख करना और आइडिया नहीं था.

200 का यह पौधा, 12 साल तक है फलता

नींबू का यह कागजी वैरायटी का एक पौधे का 200 रुपए पड़ता है. जबकि इस पौधा का लाइफ लाइन करीब 12 साल होता है. साथ में इस पौधा का फलन शक्ति भी अधिक होता है. क्योंकि यह काफी ज्यादा फल देता है. एक पौधा का फलन शक्ति तकरीबन 3000 से 5000 होता है. जो अन्य नींबू के मुकाबले कागजी वैरायटी नींबू काफी बेहतर होता है. जिससे किसान लगाकर बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं. बताया जाता है कि अपने सहपाठी से आइडिया लेकर यह किसान ने नींबू की खेती की शुरुआत किए थे. आज उनके खेतों में करीब 242 पौधा है.

महीने में होती है 1.80 लाख की कमाई

बातचीत के दौरान किसान उदय शंकर सिंह ने बताया कि हम 5 वर्ष पूर्व अपने 28 कट्ठा खेत में नींबू की फसल लगाए थे. हालांकि यह फसल हमने जब अपने खेतों में शुरू किए थे. उसे दौरान इस इलाके में हम अकेले थे, परंतु आज कई किसान हमें देखकर अपने खेतों में नींबू की खेती की शुरुआत कर चुके हैं. खास बात तो यह है कि यह फसल अन्य फसल के अपेक्षा काफी अच्छा है.

इसमें उत्पादन भी अच्छा होता है और मुनाफा भी. क्योंकि इस फसल को थोड़ी सी देख रेख कर दी जाए तो काफी अच्छा उत्पादन होता है. उन्होंने बताया हमारे 28 कट्ठा खेत में महीने में करीब 3 बार फसल निकलता है. एक बार में नींबू करीब 15 हजार से 20 हजार पीस निकलता है. मार्केट में 3 रुपए प्रति पीस बिकता है. वहीं अगर महीने की बात करें तो महीने में करीब 1.80 लाख रुपए की कमाई यह किस करते हैं जो अन्य फसल के मुकाबले काफी बेहतर है.

Tags: Agriculture, Bihar News, Local18, Samastipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *