200 रुपये सस्ती हुई रसोई गैस, छत्तीसगढ़ में अब इतने रुपये में मिलेगा घरेलू LPG सिलेंडर 

सौरभ तिवारी/बिलासपुर. आम उपभोक्ता कई वर्ष से महंगे रसोई गैस की मार झेल रहे थे. लेकिन, सरकार ने अब मंहगाई से त्रस्त आम उपभोक्ताओं को राहत दी है. सरकार की घोषणा के बाद LPG कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये की कमी कर दी है. इस बदलाव के बाद, अब छत्तीसगढ़ में 14.2 किलोग्राम घरेलू गैस सिलेंडर अब 1191.5 रुपये की जगह 991.5 रुपये में मिलेगी. जबकि, उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को गैस सिलेंडर 903 रुपये में मिलेगी. वहीं, 19 kg वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1765.50 रुपये हो गई है.

अब संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में थोड़ी और गिरावट आ सकती है. उपभोक्ताओं के लिए यह एक राहत वाली बात कही जा सकती है.

सब्सिडी को लेकर था कन्फ्यूजन

बता दें कि, मंगलवार 29 अगस्त को ही केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये सस्ते करने की घोषणा की थी, लेकिन उस समय कंपनियों में भ्रम की स्थिति थी कि ये कटौती उपभोक्ताओं को सब्सिडी के रूप में मिलेगी या सीधे दाम घटेंगे. बुधवार को कंपनियों को पूरी स्थिति साफ हो गई और उन्होंने दाम घटाने की घोषणा कर दी. इसके तहत अब उपभोक्ताओं को घरेलू रसोई गैस 200 रुपये सस्ता मिलेगा.

रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला कोरोना काल से शुरू हुआ था और कंपनियों ने दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी कर दी थी. एक दिसंबर, 2020 को 14.2 किग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 665 रुपये थी, जो सितंबर 2021 तक 956 रुपये हो गई. इसके बाद से लगातार रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी हो रही थी.

पेट्रोल-डीजल का वही हाल

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बीते डेढ़ वर्षों से स्थिरता बनी हुई है. अगर बात राजधानी की करें तो पेट्रोल 102.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.44 रुपये प्रति लीटर बिक रही है. बाजार सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी थोड़ी राहत मिल सकती है.

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Local18, LPG Cylinder Price Today, LPG Gas Cylinder

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *