नीमच. नीमच में धानुका फैक्ट्री के सोया प्लांट से सोयाबीन से भरे ट्रक की चोरी का खुलासा हो गया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ट्रक ड्राइवर ही निकला जो कर्ज के बोझ से दबा हुआ था. कर्ज चुकाने के लिए उसने 200 क्विंटल सोयाबीन चुरा ली थी.
मंदसौर के जेके ट्रेडिंग कंपनी से निकला सोयाबीन से भरा ट्रक नीमच में धानुका फैक्ट्री भेजा गया था. इसमें लगभग 200 क्विंटल सोयाबीन थी. रात के समय ट्रक पार्किंग में खड़ा था और सुबह चोरी हो गया. मामले की शिकायत मिलने पर नीमच सिटी पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू कर दी थी. जांच में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे. इसके बाद पुलिस ने निंबाहेड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले ट्रक ड्राइवर आजाद और उसके साथी कैलाश को गिरफ्तार किया है.
कर्ज उतारने चोरी किया सोयाबीन से भरा ट्रक
एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि नीमच की धानुका फैक्ट्री के सोयाबीन प्लांट से सोयाबीन से भरा ट्रक एमपी 44 जीए 0743 चोरी हो गया था. इसमें 200 क्विंटल सोयाबीन भरी हुई थी. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ट्रक ड्राइवर ने बताया कि उसके ऊपर कर्ज हो गया था. जिसे पटाने के लिए उसने सोयाबीन से भरा ट्रक चोरी किया था.
जंगल में छिपा रखा था ट्रक
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सोयाबीन से भरा ट्रक चोरी करने के बाद बेचना था, लेकिन मंडी में लगातार अवकाश होने की वजह से उसे नहीं बेच पाए. अधिक मात्रा में सोयाबीन होने की वजह से फुटकर व्यापारी भी नहीं खरीद रहे थे. फिर ट्रक को राजस्थान की तरफ जंगल में छुपाकर रख दिया था और मंडी खुलने का इंतजार कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से ट्रक और सोयाबीन की बोरियां जब्त कर ली हैं.
.
Tags: Crime News, Mp news, Neemuch news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 17:39 IST