20 साल का अंतर, फिल्में 2 लेकिन नाम 1… 2 बड़े स्टार्स पर लगाया दांव पड़ा उल्टा, HIT-FLOP के बीच लटक गई मूवी

मुंबईः बॉलीवुड में एक ही टाइटल पर कई फिल्मों का बनना आम बात हो चुकी है. कुछ ऐसी भी फिल्में बनीं, जिन्हें 1 ही टाइटल होने के बाद भी खूब दर्शक मिले. हालांकि, 1983 और 2003 में एक ही नाम से रिलीज हुईं 2 फिल्में ऐसी भी रहीं, जिन्हें दर्शक तो मिले, लेकिन ना के बराबर. असर ये हुआ कि ये दोनों ही फिल्में Hit और Flop के बीच लटक कर रह गईं. ये फिल्म है ‘कयामत’, 1983 में रिलीज हुई ‘कयामत’ में उस दौर के 2 सुपरस्टार धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा लीड रोल में थे. दोनों के साथ फिल्म में स्मिता पाटिल और पूनम ढिल्लों जैसी अभिनेत्रियां भी थीं, लेकिन राज एन सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज ही रहीं.

1983 में रिलीज हुई कयामत की कहानी दो स्कूल के दोस्तों श्याम (धर्मेंद्र) और कमल (शत्रुघ्न सिन्हा) के इर्द-गिर्द घूमती है. कमल के पास इतने पैसे नहीं होते कि वह अपनी स्कूल की फीस दे सके, ऐसे में श्याम उसकी मदद करता है. लेकिन, अचानक दोनों दोस्त अलग हो जाते हैं. पढ़ाई कर कमल जहां पुलिस अफसर बन जाता है तो वहीं श्याम मुंबई में बस जाता है और जुर्म की दुनिया से जुड़ जाता है. श्याम एक पॉलिटीशियन एस एम दयाल की हत्या कर देता है, जिसने गीता के साथ जबरदस्ती की थी और उसकी हत्या कर दी. लेकिन, पुलिस उसके खिलाफ सबूत तलाशने में नाकामयाब रहती है.

श्याम के खिलाफ सबूत तलाशने और केस की जांच के लिए कमल (शत्रुघ्न सिन्हा) का मुंबई ट्रांसफर किया जाता है, जिसे जाकर पता चलता है कि ये कोई और नहीं उसके बचपन का दोस्त श्याम है. जिसके बाद फिल्म के कहानी नए-नए टर्न लेती है. हालांकि, एक्शन, फ्रेश कहानी और जबरदस्त स्टार कास्ट के बाद भी ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास खुश नहीं कर पाई. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म एवरेज रही थी.

Qayamat, Qayamat 1982, Qayamat 2003, Qayamat city under threat, dharmendra, ajay devgn, shatrughan sinha, reena roy, jaya prada, smita patil, neha dhupia, suniel shetty, arbaaz khan, sanjay kapoor, riya sen, isha kopikar, raj n sippy, ajay devgn best film, ajay devgn blockbuster film, ajay devgn movies, suniel shetty best film, suniel shetty movies, arbaaz khan movies, arbaaz khan best movie, dharmendra best movie, dharmendra movies, ajay devgn movies list, qayamat made twice in 20 years, neha dhupia movies, neha dhupia best film, sanjay kapoor movies, sanjay kapoor family, sanjay kapoor daughter, riya sen movies, shatrughan sinha best movie, shatrughan sinha family, jaya prada best movie, smita patil best movie, smita patil death, smita patil son, smita patil husband

2003 में रिलीज हुई कयामत से पहले भी एक कयामत 1983 में रिलीज हो चुकी थी. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)

वहीं बात करें 2003 में रिलीज हुई ‘कयामतः सिटी अंडर थ्रेट’ की तो इस फिल्म की चर्चा तो खूब हुई थी, लेकिन 1983 में रिलीज हुई ये कयामत भी हिट और फ्लॉप के अधर के बीच लटक कर रह गई. फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में थे. इसके अलावा सुनील शेट्टी, नेहा धूपिया संजय कपूर, अरबाज खान, ईशा कोप्पिकर, रिया सेन और आशीष चौधरी भी फिल्म में अहम रोल में थे. करीब 16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ का ही कलेक्शन किया था, जबकि शानदार कास्ट के चलते मेकर्स को फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. हालांकि, इस फिल्म का गाना ‘वो लड़की बहुत याद आती है’ एक समय पर हर तरफ छाया था.

Tags: Ajay Devgn, Bollywood, Dharmendra, Shatrughan Sinha

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *