20 रुपए में गर्म कपड़े…10 रुपए में फैंसी ज्वैलरी, इस मार्केट में मची है लूट

दीपक पाण्डेय/खरगोन. घर या किचन में उपयोगी सामान, फैंसी ज्वैलरी, जुटे चप्पल, कॉस्मेटिक सामग्री या फिर बच्चों के खिलौने, मध्य प्रदेश में लगे इस मीना बाजार में सबकुछ सस्ते दाम पर मिल रहा है. रात के समय लगने वाले इस बाजार में खरीददारी के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. खरीदारी के अलावा यहां लोगों के लिए खाने पीने की भरमार सहित झूलने के लिए कई तरह के छोटे बड़े झूले भी लगाए गए हैं, जहां आप मनोरंजन का भरपूर लुत्फ भी उठा सकेंगे.

दरअसल, खरगोन से 50 KM दूर मंडलेश्वर के स्कूल मैदान में विगत 20-25 वर्षों से श्री कपिल मठ नरसिंह मंदिर गंगाझिरा के नाम से यहां मेला लगता है, जिसे मीना बाजार भी कहा जाता है. दिवाली के बाद भाई दूज से मीना बाजार लगता है जो 25 दिसंबर तक चलता है. श्री ओंकार मिशन सेवा ट्रस्ट द्वारा इसका संचालन किया जाता है.

30 से ज्यादा दुकानें
संचालन समिति के परमानंद केवट ने बताया की सांस्कृतिक और मनोरंजन के लिहाज से यहां मीना बाजार लगाया जाता है. मेले में बच्चों और बड़ों के लिए हवा झूला, ड्रेगन झूला, छुकछुक गाड़ी, मोटर कार जैसे कई झूलों सहित खाने पीने और खरीदारी के लिए दुकानें लगी है. दुकानों पर बेहद सस्ते दामों में सामान बिकता है. 10 रुपए से यहां खरीदारी शुरू होती है. करीब 30 से ज्यादा दुकानें लगी है.

दुकानों पर लगी सेल
मीना बाजार में कई दुकानों पर सेल लगी है. जहां खरीदारी के लिए नगर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है. यहां 10 रुपए में फैंसी ज्वैलरी, 20 रुपए में गर्म कपड़े, 60 रुपए में लेडीज़ पर्स, 20 रुपए में खिलोने और टॉय,  40 रुपये में मोबाइल एसेसरीज, 50 रुपए में चस्मा, 100 रुपए में जूते-चप्पल, 10 रुपए में घरेलू सामान मिल रहा है.

Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *