रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह
कानपुर. कानपुर के द लॉयर्स एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार 20 फरवरी को है. मतदान कानपुर के डीएवी कॉलेज में होगा जिसमें वकील वोट डालेंगे. कानपुर में अधिवक्ताओं के दो संगठन हैं. इनके हर साल चुनाव होते हैं. अगले दिन 21 फरवरी को अध्यक्ष और महामंत्री पद का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. बचे हुए पदों के लिए मतों की गिनती 22 फरवरी को होगी.
द लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव में अधिवक्ताओं को इस बार पर्ची लेकर आना होगा. तभी वह मतदान कर सकेंगे. इस पर्ची में अधिवक्ता के डिटेल के साथ एक क्यूआर कोड दिया हुआ है. उसे स्कैन करने के बाद उसका पूरा डिटेल आ जाएगा. उस डिटेल के मिलान होने के बाद ही वोट करने मिलेगा.
ये हैं मैदान में
द लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए छह छह प्रत्याशी मैदान में हैं. महामंत्री पद पर अजय प्रकाश अग्निहोत्री, राजीव यादव, अखिलेश कुमार गुप्ता, अभिषेक तिवारी ,अतुल श्रीवास्तव और सुनील कुमार पांडे मैदान में हैं. अध्यक्ष पद के लिए अनूप कुमार द्विवेदी, अरविंद कुमार दीक्षित, श्याम नारायण सिंह, प्रवीण यादव, सुरेंद्र कुमार पांडे, रमेश चंद्र वर्मा मैदान में हैं. मंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए कई प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सिर्फ 10 रुपए में खाइए भर पेट खाना, थाली में मिलेगा पौष्टिक औऱ स्वादिष्ट भोजन, नोट कीजिए लोकेशन
सुरक्षा के खास इंतजाम
द लॉयर्स एसोसिएशन का यह चुनाव बेहद खास रहता है क्योंकि चुनाव में कई बार विवाद हो जाता है. कुछ वर्ष पहले गोली चलने से एक वकील की मौत हो गई थी. इसे देखते हुए अब पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान कराया जाता है. पुलिस ने पर्याप्त मात्रा में फोर्स दिया है..
.
Tags: Bar Council, Kanpur city news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 19:23 IST