20 फरवरी को बिहार में यहां लगेगा रोजगार मेला, सैकड़ों पदों पर होगी बहाली

आलोक कुमार, गोपालगंज:अगर आप लंबे समय से रोजगार की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय की ओर से 20 फरवरी को डीआरसीसी भवन बसडीला में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. यह रोजगार मेला सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलेगा. इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन और बायोडाटा जमा कर सकते हैं

450 पदों पर युवाओं की होगी बहाली
जिला नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती ने बताया कि गोपालगंज जिला के वैसे युवा और युवती जो ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए लगातार जॉब कैंप सह मार्गदर्शन मेले का अयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में 20 फरवरी को जॉब कैंप लगेगा. इस जॉब कैंप में 450 पदों पर बहाली होगा और 12 कंपनियां शिरकत करेंगी. यह कंपनियां आईटीआई पास युवाओं को बिहार के बाहर रोजगार करने का अवसर प्रदान करेगी. इसके अलावा गोपालगंज की कुछ स्थानीय कंपनी भी है जो युवाओं को रोजगार देगी.

अभ्यर्थियों को इन कागजात को साथ लाना जरूरी
जिला नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती ने बताया कि इस रोजगार मेले में नियोक्ता कंपनी अपने मानक के अनुरूप युवाओं का चयन करेंगे. इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड, पेन कार्ड साथ लेकर आना होगा. इसके साथ ही, नियोजन मेला में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का जिला नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य है.

बिहार में दोपहर बाद शुरू होगी बारिश, पटना समेत इन जिलों के लोग 5 दिनों तक रहें अलर्ट

निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन करने के लिए, अभ्यर्थी भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in पर जा सकते हैं. कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे खुद भी पोर्टल पर अपना निबंधन कर सकते हैं. साथ ही, अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी ऑनलाइन निबंधन के लिए संपर्क किया जा सकता है.

Tags: Bihar News, Gopalganj news, Jobs 18, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *