20 दिन..22 मैच.. टूटा WC का ‘महारिकॉर्ड’, 9 घंटों में खड़ा हुआ रनों का पहाड़

हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में लगाया जीत का चौका.
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच में बड़ा रिकॉर्ड बना.

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) रिकॉर्ड्स का टूर्नामेंट बनता नजर आ रहा है. इस वर्ल्ड कप में अभी तक कई रिकॉर्ड बन चुके हैं जिनका टूटना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड 7 अक्टूबर को बना था, जब साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थी. लेकिन 20 दिन और 22 मैच में यह महारिकॉर्ड ध्वस्त हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों ने 9 घंटे के रोमांचक मुकाबले में रनों का अंबार खड़ा कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. जिसके बाद डेविड वॉर्नर के 81 रन और ट्रेविस हेड के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत टीम ने दमदार शुरुआत की. इसके बाद मिचेल मार्श से लेकर पैट कमिंस तक 4 बल्लेबाजों ने तेज तर्रार 30 से अधिक रन ठोक दिए. इन पारियों की बदौलत कंगारू टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 389 रन का पहाड़नुमा लक्ष्य रख दिया. जवाबी कार्यवाही में कीवी टीम ने भी हुंकार भरी और आखिरी गेंद तक ऑस्ट्रेलिया की सांसे रोककर रखी. न्यूजीलैंड ने टारगेट का पीछा करते हुए 383 रन ठोक दिए. रचिन रवींद्र ने शानदार शतकीय पारी को अंजाम दिया. वहीं, मिचेल मार्श और जेम्स नीशम के अर्धशतकों ने ऑस्ट्रेलिया की सांसे रोक दी थी. इस तरह से पूरे मैच में कुल 771 रन बन गए. वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही मैच में इतने रन बन गए हों.

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच बना था रिकॉर्ड

इससे पहले इसी वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबले में 2019 वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड ध्वस्त हुआ था. इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने 428 रन ठोके थे. जवाबी कार्यवाही में श्रीलंका की टीम 326 रन पर सिमट गई थी. इस मैच में दोनों टीमों के स्कोर को मिलाकर 754 रन बने थे.

NZ vs AUS: 388 रन बनाकर भी ऑस्ट्रेलिया के छूटे पसीने, न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, बताया क्यों है ट्रॉफी का दावेदार?

वर्ल्ड कप के एक मैच में बने टॉप-3 सर्वाधिक स्कोर

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड- 771 रन, वर्ल्ड कप 2023
साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका- 754 रन, वर्ल्ड कप 2023
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश- 714 रन, वर्ल्ड कप 2019

Tags: Aus vs NZ, Australia, Rachin Ravindra, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *