विवेक रंजन/नालंदा:- 20 जनवरी को होने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024 के दो परीक्षा केंद्र को बदल दिया गया है. नालंदा जिला के आदर्श उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र के छात्र-छात्राओं की परीक्षा अब टाउन प्लस टू उच्च विद्यालय बिहार शरीफ में होगी. इस तरह बड़ी पहाड़ी उच्च +2 विद्यालय बिहार शरीफ परीक्षा केंद्र को रद्द कर अब नया परीक्षा केंद्र राजकीय कन्या उच्च विद्यालय सोहसराय बिहार शरीफ को बनाया गया है. जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन नालंदा के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024 का दो परीक्षा केंद्र परिवर्तित कर नया परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है. पूर्व में निर्धारित परीक्षा केंद्र का भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण यह परिवर्तन किया जा रहा है.
भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण बदले गए सेंटर
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन नालंदा के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024 का दो परीक्षा केंद्र परिवर्तित कर नया परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है. पूर्व में निर्धारित परीक्षा केंद्र का भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण उसका पुनर्निर्माण किया जा रहा है. वहीं इसको लेकर पूर्व में निर्धारित परीक्षा केंद्र राजगीर और नगरनौसा प्रखंड के परीक्षार्थियों के लिए आदर्श उच्च विद्यालय बिहार शरीफ था. जिसे बदलकर नए परीक्षा केंद्र टाउन+2 उच्च विद्यालय बिहार शरीफ एवं नूरसराय और करायपशुराय प्रखंड के परीक्षार्थियों के लिए पूर्व में निर्धारित परीक्षा केंद्र बड़ी पहाड़ी उच्च विद्यालय बिहार शरीफ को परिवर्तित कर नया परीक्षा केंद्र राजकीय कन्या +2 उच्च विद्यालय सोहसराय बिहार शरीफ को बनाया गया है.
इस समय होगी परीक्षा
बता दें कि यह चयन परीक्षा की प्रक्रिया दिन में 11:30 बजे से 1:30 बजे तक संपन्न होगी. प्रतिभागी परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र निश्चित रूप से पहुंचना होगा. नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी जय प्रकाश नायक के कार्यालय द्वारा भी संबंधित प्रखंड के बिओ द्वारा परीक्षा में शामिल होने वाले स्कूलों को सूचित किया जा रहा है, ताकि कोई परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित ना रह सके.
.
Tags: Bihar News, Jawahar Navodaya Vidayalaya, Local18, Nalanda news
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 12:55 IST