सुमित भारद्वाज/पानीपत: पानीपत पुलिस ने 20 साल से फरार चल रहे लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में सीआईए वन टीम को आरोपी प्रमोद उर्फ बबलू के कानपुर में होने की सूचना मिलते ही टीम ने रविवार को दबिश दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है.
बेल मिलने के बाद से फरार था
सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि 8 जनवरी 1999 को थाना चांदनी बाग में आरोपी प्रमोद उर्फ बबलू पर लूट का मामला दर्ज किया गया था, जहां उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बताया कि पुलिस ने आरोपी प्रमोद उर्फ बबलू, कृष्ण उर्फ मुन्ना व दिनेश को वारदात के एक सप्ताह के दौरान ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था. जुलाई 2003 में आरोपियों को न्यायालय द्वारा दोषी करार देते हुए 8 साल की सजा भी सुनाई गई थी. लेकिन आरोपी प्रमोद उर्फ बबलू वर्ष 2003 में जमानत मंजूर होने पर जेल से बाहर आ गया था. जेल से बेल पर आने के बाद से ही वह फरार था, जिसके बाद उसकी जमानत रद्द कर दी गई थी .
ऐसे दिया था लूट की वारदात को अंजाम
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपी प्रमोद उर्फ बबलू वर्ष 1999 में सनौली रोड पर पान बेचने का काम करता था और गंगापुरी रोड पर किराए पर कमरा लेकर रहता था. जनवरी 1999 में आरोपी के पास उसके दोस्त कृष्ण उर्फ मुन्ना, दिनेश व कवर सिंह दिल्ली से मिलने आए. तभी तीनों ने 8 जनवरी की शाम पड़ोसी राकेश के घर पर हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी प्रमोद उर्फ बबलू थाना चांदनी बाग में वर्ष 1999 में दर्ज आर्म्स एक्ट के एक अन्य मामले में भी फरार चल रहा था.
.
Tags: Local18, Panipat News
FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 21:35 IST