हाइलाइट्स
छेड़छाड़ से तंग आकर किशोरी ने दे दी अपनी जान.
पड़ोस में रहने वाला युवक किया करता था छेड़छाड़.
गंदे फोटो-वीडियो वायरल करने की देता था धमकी.
शामली. उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में एक किशोरी ने छेड़छाड़ से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि पड़ोसी युवक पिछले 2 सालों से किशोरी को लगातार परेशान करता आ रहा था. इसके चलते वर्ष 2022 में भी आरोपी जेल गया था, जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है. आरोप है कि जेल से छूटकर आने के बाद से ही आरोपी ने दोबारा परेशान करना शुरू कर दिया और कोर्ट में विचाराधीन मामले में फैसले का भी दबाव बना रहा था. इससे आहत होकर किशोरी ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
किशोरी की आत्महत्या किए जाने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतका किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेज दिया. वहीं, पीड़िता के पिता की तहरीर पर एक आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. पूरा मामला जनपद शामली के थाना झिझाना क्षेत्र के गांव जिजोला का है. बताया जा रहा है कि नाबालिग को गांव का ही रहने वाला तालिब पुत्र इरफान छेड़छाड़ कर परेशान कर रहा था जिससे क्षुब्ध होकर नाबालिक ने जहर खा लिया.
मामले की सूचना मिलते ही चौसाना चौकी प्रभारी राहुल कादीयान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. घटना की जानकारी पाकर एएसपी ओपी सिंह, सीओ कैराना अमरदीप मौर्य फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना के संबंध में जानकारी हासिल की. अधिकारियों ने आरोपी के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.
परिजनों का आरोप है आरोपी वर्ष 2022 में भी किशोरी के साथ छेड़छाड़ के मामले में जेल गया था. उसका मुकदमा चल रहा है. इस बीच जेल से जमानत पर आने के बाद वह लगातार किशोरी को परेशान कर रहा था तथा अदालत में चल रहे मामले में अपने पक्ष में बयान देने का दबाव बना रहा था. बयान न देने पर किशोरी की अश्लील फोटो व वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की लगातार धमकी भी देता था. इससे किशोरी अपने को अपमानित महसूस कर रही थी. इससे तंग आकर उसने जहर का सेवन कर अपना जीवन खत्म कर लिया.
.
Tags: Molestation, Shamli news, Up crime news
FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 13:37 IST