2 वर्ल्‍डकप का बेस्‍ट बॉलर कर रहा संघर्ष, महंगा भी साबित हो रहा

हाइलाइट्स

चार मैचों में अब तक 6 विकेट ही ले पाए हैं स्‍टार्क
इस दौरान उनका इकोनॉमी भी 5.48 का रहा है
कमिंस भी गेंद से अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम (Australia Team) का प्रदर्शन अब तक अपेक्षा के अनुसार नहीं रहा है. टीम को अपने चार मैचों में अब तक दो हार का सामना करना पड़ा है और पेट कमिंस (Pat Cummins) की टीम इस समय चार अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्‍थान पर है. अपने शुरुआती मैच में मेजबान भारत के हाथों हार का सामना करने वाली ऑस्‍ट्रेलिया टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा है. ये दोनों ही हार इस टीम की प्रतिष्‍ठा पर गहरा दाग लगाने वाली साबित हुईं हैं. भारत के खिलाफ मैच में जहां कंगारू टीम 199 रन के छोटे से स्‍कोर पर ही ढेर हो गई और छह विकेट से हारी, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने 134 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल कर पांच बार की वर्ल्‍ड चैंपियन टीम को शर्मसार किया.

सीधे शब्‍दों में कहें तो गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी, दोनों ही मोर्चों पर टीम संघर्ष कर रही है. ऑस्‍ट्रेलिया टीम को अपना पांचवां मुकाबला बुधवार, 25 अक्‍टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ (Australia vs Netherlands) खेलना है.

‘8 किलो मटन खा रहे हो.. फिटनेस कहां है’? टीम की हार पर भड़का पाकिस्तानी दिग्गज

बॉलिंग डिपार्टमेंट की बात करें तो स्पिनर एडम जम्‍पा (Adam Zampa) ही चमक दिखाने वाले एकमात्र बॉलर रहे है जबकि तेज गेंदबाजी के आधारस्‍तंभ-मिचेल स्‍टॉर्क और कप्‍तान कमिंस अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाए हैं. पिछले दो वर्ल्‍डकप में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले स्‍टार्क (Mitchell Starc) तो अपने पूर्व प्रदर्शन की छाया मात्र ही नजर आए हैं.2015 के वर्ल्‍डकप में 10.18 के बेहतरीन औसत से 22 और 2019 के वर्ल्‍डकप में 18.59 के औसत से 27 विकेट लेने वाले स्‍टॉर्क टूर्नामेंट के चार मैच में अब तक 32 के खराब औसत से 6 विकेट ही ले पाए हैं.

अहम मौकों पर टीम को कामयाबी दिलाने की कप्‍तान कमिंस की अपेक्षाओं पर बाएं हाथ का यह बॉलर सफल नहीं हो पा रहा है, इसके अलावा वे महंगे भी साबित हो रहे हैं. स्‍टॉर्क का इकोनॉमी इस समय 5.48 का है जो उनकी प्रतिष्‍ठा के अनुरूप नहीं कहा जा सकता.

एक हिंदुस्तानी जिसने अफगानिस्तान टीम में फूंकी जान, 2 बार पाक का काम तमाम

ऑस्‍ट्रेलिया को आगे के मैचों में अच्‍छा प्रदर्शन करते हुए अंतिम चार में स्‍थान बनाना है तो इसमें स्‍टार्क के साथ-साथ कमिंस को भी गेंदबाजी में अच्‍छा प्रदर्शन करना होगा. वर्ल्‍डकप 2023 में स्‍टॉर्क के स्‍टाइक रेट भी अब तक खराब रहा है. वर्ल्‍डकप 2015 में उनका स्‍ट्राइक रेट 10.18 औार वर्ल्‍डकप 2019 में 17.3 का था जो इस बार बढ़कर 35.0 पर पहुंच गया है. इस दौरान 43 रन देकर दो विकेट उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा है.

जाहिर टीम अपने स्‍ट्राइक बॉलर से इससे अधिक बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद लगाए है. वैसे, स्‍टार्क का वर्ल्‍डकप में ओवरआल प्रदर्शन शानदार रहा है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के 22 मैचों में उनहोंने अब तक 16.69 के औसत से 55 विकेट लिए हैं, इस दौरान 28 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा है. इस दौरान तीन बार वे पारी में 5 या इससे अधिक विकेट लेने में सफल रहे हैं.

‘पाकिस्तान से जिन अफगानियों को निकाला, जीत उनके नाम…’ जादरान का बड़ा बयान

स्पिन डिपार्टमेंट में भी टीम जम्‍पा के सहयोगी बॉलर की कमी महसूस कर रही है. वर्ल्‍डकप के ठीक पहले स्पिनर एस्‍टन एगर चोट के कारण बाहर हो गए जिसके बाद जम्‍पा टीम के एकमात्र रेगुलर स्पिनर रह गए हैं. हालांकि ग्‍लेन मैक्‍सवेल एक अन्‍य स्पिनर की जिम्‍मेदारी निभा रहे हैं लेकिन उनसे हर मैच में अच्‍छे प्रदर्शन की उम्‍मीद लगाना बेमानी होगा. भारत के विकेट आमतौर पर स्पिन गेंदबाजी के लिए मददगार रहते हैं, ऐसे में बड़े मैचों में ऑस्‍ट्रेलिया को एक रेगुलर स्पिनर की कमी खल सकती है. बैटिंग में डेविड वॉर्नर और मिचेल मॉर्श ही अच्‍छे फॉर्म में हैं लेकिन स्‍टीव स्मिथ और मार्नस लबुशेन से टीम को अब तक बड़ी पारी देखन को नहीं मिली है.

Tags: Australia Cricket Team, Mitchell Starc, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *