2 युवतियों की प्रेम कहानीः प्यार की राह में रोड़ा बने माता-पिता तो हाईकोर्ट पहुंची युवती, बोली-बबली को ढूंढो

चंडीगढ़. दो युवतियों के प्यार के बीच जब माता-पिता रोड़ा बने तो एक युवती हाईकोर्ट (High Court) पहुंच गई. मामला हरियाणा के पंचकूला जिले से है. यहां पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक रोचक मामला पहुंचा है. पंचकूला की लड़की काजल ने हाईकोर्ट में  याचिका दाखिल की और कहा किउसकी दोस्त बबली को उसके घरवालों ने बंधक बनाया हुआ है. दोनों एक साथ रहना (Live in Relationship) चाहती हैं,  लेकिन उस लड़की के परिवार ने उसे कही बंधक बना रखा हुआ है, उसे छुड़वाया जाए.

हाईकोर्ट ने अब पंचकूला के चंडीमंदिर पुलिस थाने (Chandigarh Mandir Police Station) के एसएचओ को इस बाबत आदेश दिया है कि 4 जनवरी तक लड़की और माता-पिता को हाईकोर्ट में पेश किया जाए. जस्टिस संदीप मोदगिल की कोर्ट ने ये आदेश दिए हैं.

याचिकाकर्ता लड़की के मुताबिक,  दोनो एक दूसरे को पसंद करती हैं. दोनों की दोस्ती कुछ समय पहले हुई है, लेकिन बबली के माता-पिता उनके इस रिश्ते के खिलाफ थे और उन्हें लगातार धमकियां मिलती रही हैं. इस कारण दोनों छिप कर रहने लगी थी. लेकिन बबली के परिवार ने उनकी बेटी को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवा दी. दोनो ने पंचकूला के थाने में जाकर कहा था कि वह अपनी मर्जी से साथ रह रही हैं. लेकिन पुलिस ने थाने में उनका टॉर्चर किया और बबली को उसके माता-पिता के साथ भेज दिया, इसलिए बबली को खोजने के लिए याचिका दाखिल की.फिलहाल, पूरा मामला चर्चा में बना हुआ है.

युवती ने महिला आयोग को भी लिखा पत्र

युवती ने महिला आयोग को भी इस संबंध में पत्र लिखा है कि कहा कि बबली के घरवाले उसकी शादी को लेकर तैयारियां कर रहे हैं. युवती ने कहा कि वह दोनों बीच में दिल्ली भी चली गई थी लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि मामले में केस दर्ज किया गया है.साथ ही युवती ने पंचकूला पुलिस पर मारपीट और पैसे मांगने के भी आरोप लगाए हैं.

Tags: Chandigarh news, Haryana High Court, Haryana News Today, Love Stories, Punjab haryana news live

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *