करनाल. परिवार को पहले लगा कि बेटे की मौत डूबने से हुई है. लेकिन अब दोस्त पर हत्या का शक जताया है. इस पर पुलिस ने कब्र खोदकर शारिफ का शव निकाल और जांच के लिए कब्जे में लिया है. मामला हरियाणा के करनाल का है.
जानकारी के अनुसार, करनाल के मुंडीगढ़ी गांव में 27 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत हो गई. परिवार ने पुलिस को जानकारी नहीं दी और शव को कब्रिस्तान में दफना दिया. शारिफ़ ट्रक चलाने का काम करता था और उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं.
परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत दी है कि मुंडी गढ़ी निवासी शारिफ 27 जनवरी को अपने दोस्त आरिफ के साथ गया था. अगली सुबह 28 जनवरी को शारीफ का शव यमुना नदी के पास से बरामद हुआ. तब परिजनों को बताया गया कि शरीफ की मौत नदी में डूबने से हुई है. ग्रामीणों के कहने पर परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार करते हुए दफना दिया. अब परिजनों का आरोप है कि जिस दिन शारिफ अपने दोस्त के साथ गया था, उसके पास चालीस हजार रुपए थे. जब उसका शव मिला तो उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था और ना ही पैसे मिले. वहीं, पुलिस में रिपोर्ट ना देने के लिए उन पर दबाव भी बनाया गया था.
एक सप्ताह बाद पुलिस को शिकायत
घटना के करीब एक सप्ताह बाद शारीफ़ के परिजनों ने हत्या का शक जाहिर करते हुए बेटे के दोस्त आरिफ के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी. इस शिकायत पर एक्शन लेते हुए पुलिस और फोरेंसिक टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गांव में जाकर कब्र की खुदाई करवाई और शारिफ़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने इस मामले की जांच करवाने और इंसाफ दिए जाने की मांग की है.
हम जांच कर रहे हैं-पुलिस
पुलिस जांच अधिकारी, नसीब सिंह ने बताया कि 5 फरवरी को शारिफ के पिता ने पुलिस को शिकायत दी है और अब उसकी बॉडी को कब्र से निकाले गए हैं. मौत के सही कारणों के पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
.
Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Haryana police, Karnal crime news, Karnal news
FIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 11:55 IST