2 पेपर, 300 अंक, 7000 से ज्यादा पद, बिहार स्पेशल स्कूल में कैसे मिलेगी नौकरी?

नई दिल्ली (Bihar BSSTET 2023). बिहार में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार स्पेशल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगवाए हैं. इस परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 दिसंबर 2023 को शुरू हो गई थी (Bihar STET). बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने फिलहाल परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की है. बिहार बीएसएसटीईटी परीक्षा 2023 (Bihar BSSTET 2023 Exam) के जरिए स्पेशल स्कूलों में रिक्त 7279 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.

Bihar BSSTET 2023: बिहार के स्पेशल स्कूलों में कितने पदों पर भर्ती होगी?
बिहार के स्पेशल स्कूलों (जिन बच्चों को देखने, सुनने, बोलने में परेशानी हो या ADHD जैसी कंडिशन से जूझ रहे हों) में 7279 रिक्त पदों की घोषणा की गई है. बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के जरिए इन रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इन रिक्त पदों में कक्षा 1 से 5वीं तक 5534 और छठी से 8वीं तक के लिए 1745 सीटें हैं.

Bihar BSSTET 2023: बिहार स्पेशल स्कूल शिक्षक भर्ती के लिए क्या है योग्यता?
बिहार के स्पेशल स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को जरूरी मानक चेक करने की सलाह दी जाती है. बिहार में इस सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्पेशल एजुकेशन टीईटी में डीएलएड और बीएड पास होना अनिवार्य है. वहीं आयु सीमा अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए.

Bihar BSSTET 2023: बिहार स्पेशल स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा पैटर्न क्या है?
बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए दो पेपर पास करने होंगे. पहला पेपर कक्षा 1 से 5वीं तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए और दूसरा 6 से 8वीं वालों के लिए आयोजित होगा. दोनों ही पेपर 150 अंकों के होंगे. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे. इस कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के लिए 150 मिनट यानी ढाई घंटे मिलेंगे. हर सवाल 1 नंबर का होगा और निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

ये भी पढ़ें:
इस IIT ने किया कमाल, गूगल तक में दी नौकरी, 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज

2 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी, सबको है इंतजार, कब आएगी CAT आंसर की?

Tags: Bihar Teacher, Jobs news, Sarkari Naukri, Teacher Eligibility Test

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *