लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. यहां शनिवार सुबह से बारिश का दौर जारी है. कई इलाकों में बारिश दर्ज की जा रही है. शनिवार को कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. शाम के वक्त ठंडी हवाएं चलने से मौसम शुष्क रहा. रविवार सुबह से ही नोएडा समेत आस-पास के जिलों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने आज और कल बारिश की चेतावनी जारी की है.
उत्तर प्रदेश में आज और कल यानी सोमवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. लखनऊ आईएमडी के मुताबिक शनिवार को कई इलाकों में बारिश के साथ ओले पड़ने के आसार हैं. इस दौरान अलीगढ़, मथुरा, महामायानगर, आगरा, फिरोजाबाद और इटावा में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही मेरठ, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद समेत अन्य इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका है.
Weather Update: मौसम है या तबाही! दिल्ली में बारिश तो UP में ओला मचाएगा कोहराम, IMD का अलर्ट
आज यहां गिर सकते हैं ओले
उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का कहर देखने को मिल रहा है. यहां तेज बारिश हो रही है, ऐसे में मौसम विभाग ने रविवार को कई इलाकों में ओले पड़ने की चेतावनी जारी की है. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक सहारनपुर, बिजनौर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, मथुरा, महामायानगर, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, जालौन, मैनपुरी, औरैया, हमीरपुर, महोबा, खैरी, सीतापुर, बहराईच और हरदोई में ओले गिरने और बारिश की संभावना जताई गई है.
सोमवार को बारिश की संभावना
सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, इस दौरान तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश के पीलीभीत, सीतापुर, खैरी, बाराबंकी, कानपुर, प्रयागराज, अयोध्या समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. हालांकि इसके बाद मौसम खुल जाएगा और धीरे-धीरे फिर तापमान बढ़ने लगेगा.
.
Tags: Mausam News, UP Weather, Weather Update
FIRST PUBLISHED : March 3, 2024, 07:14 IST