हाइलाइट्स
वर्ल्ड कप 2023 में टूटे हैं कई रिकॉर्ड्स.
अफगानिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में किया शानदार प्रदर्शन.
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप, जिसके क्रिकेट का महापर्व भी कहा जाता है. इस टूर्नामेंट में हर साल कुछ नया देखने को मिला है. लेकिन इस बार वर्ल्ड कप 2023 को रिकॉर्ड्स का वर्ल्ड कप कहा जा रहा है. भारतीय जमीन पर हो रहे इस टूर्नामेंट में अभी तक कई ऐसे रिकॉर्ड देखने को मिले, जिनके टूटने की उम्मीद भी नहीं की जा सकती थी. इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड्स के बीच मुकाबले में भी एक ऐसा रिकॉर्ड सामने आया है जिसने वर्ल्ड कप का 48 साल पुराना इतिहास बदल दिया है.
इंग्लैंड की हालत इस वर्ल्ड कप में पतली नजर आई थी. नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में इस टीम ने वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इससे पहले बांग्लादेश को छोड़ दें तो इस टीम को अफगानिस्तान समेत हर टीम ने पीटा. पहला मुकाबला इस टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीता था. उसके बाद लगातार पांच मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी. नीदरलैंड्स के सामने इंग्लैंड की जीत के बाद इस वर्ल्ड कप में सभी टीमों ने कम से कम 2 जीत दर्ज कर ली हैं. वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब सभी टीमों ने दो जीत दर्ज की हों.
2 टीमों ने बाहर होकर भी पलटी बाजी
इस इतिहास का श्रेय 2 टीमों को जाता है. जिसमें पहला स्थान अफगानिस्तान की टीम का है, जिससे टॉप टीमें भी कांपती नजर आईं. इस टीम ने नीदरलैंड्स, इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों को करारी शिकस्त दे दी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम भी अफगानिस्तान से जैसे-तैसे जीतने में कामयाब हुई. लिस्ट में दूसरा नाम नीदरलैंड्स का है. जिसने इस टूर्नामेंट में उच्च लेवल का प्रदर्शन किया है. हालांकि, दोनों टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है.
विराट कोहली को क्यों टारगेट करते हैं हफीज? माइकल वॉन ने VIDEO अपलोड कर बताई सच्चाई!
इस वर्ल्ड कप में 3 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. लिस्ट में पहला नाम मेजबान भारत का है. दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम हैं. वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बनी. चौथे नंबर के लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें रेस में हैं.
.
Tags: Afghanistan, Netherlands, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 16:20 IST