रांची. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. कोर्ट के फैसले के बाद हेमंत सोरेन की आज की रात होटवार जेल के अपर डिवीजन में कटेगी. लगभग दो घंटे तक कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.
इससे पहले दो घंटे की बहस के दौरान ईडी कोर्ट में काफी गरम माहौल रहा. ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया अनिल कुमार ने पक्ष रखा.
ईडी के अधिकारी करीबन 2:30 में कोर्ट पहुंचे. करीब 2 घण्टे कोर्ट में लंबी बहस चली. इस दौरान दोनों ही पक्षों के द्वारा जोरदार बहस हुई. ईडी द्वारा मांगी गई रिमांड की अर्जी पर बहस हुई लेकिन कोर्ट ने ED को आज रिमांड नहीं दिया और हेमन्त सोरेन को एक दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में होटवार भेज दिया गया. कल यानी गुरुवार को एक बार फिर रिमांड अवधि पर बहस होगी.
सूत्र बताते हैं कि बहस के दौरान हेमन्त सोरेन के वकील की ओर से अपने पक्ष में ये दलील रखी गई कि ये मामला पीएमएलए कोर्ट का नहीं बनता है. लंबी बहस के दौरान कोर्ट के अंदर वकील ने जज के सामने जमीन घोटाले की बात रखी. जज के सामने वकील ने बताया कि कैसे-कैसे फर्जी तरीके से जमीन को आवंटित किया गया. वकील ने गैर मजूरवा जमीन को अवैध तरीके से सेटलमेन्ट की बात भी कोर्ट में रखी. अवैध खनन पट्टे को लेकर भी वकील ने कोर्ट में अपनी बात रखी. 4:22 में हेमन्त सोरेन कोर्ट परिसर से बाहर निकले और उन्हें होटवार जेल ले जाया गया.
.
Tags: CM Hemant Soren, Directorate of Enforcement, Hemant soren, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 17:03 IST