‘2 करोड़ रुपये दो…वर्ना…’, हरियाणा की प्रसिद्ध जलेबी की दुकान पर 40-50 राउंड फायरिंग, दूधिया घायल

गोहाना. हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में शिव चौक के नजदीक मातूराम हलवाई की दुकान पर दनादन फायरिंग हुई. रविवार को बदमाशों ने दुकान पर 30-40 गोलियां दागीं और साथ ही 2 करोड़ की रंगदारी भी मांगी. इस दौरान आरोपी पर्ची छोड़ गए, जिसमें दो करोड़ रुपये देने की बाद की.

घटना के बाद मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर सतीश बालन जायजा लेने के लिए गोहाना में घटना स्थल पर पहुंचे व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 8 टीम गठित की है. वहीं अलग से एसटीएफ भी अपना काम कर रही है. पुलिस कमिश्नर सतीश बालन ने  मामले में फिरौती को नकार दिया है लेकिन पुलिस फायरिंग को लेकर मामला दर्ज कर लिया है  पुलिस जांच में जुटी हुई है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, गोहाना शहर की पुरानी अनाज मंडी लाला मातूराम हलवाई की महशूर जलेबियों की दुकान है. रविवार को बाइक आए तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. दुकान पर रोजाना की सुबह ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी. घटना के दौरान दुकान पर दूध आया दूधिया घायसल हो गया.

Gohana, Jalebi

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 8 टीम गठित की है.

आरोपी फायरिंग करने के बाद भागते हुए उन्होंने दो करोड़ रुपए की रंगदारी की चिट्ठी फेंक गए. मौके से तीस से चालीस राउंड फायरिंग के खोल मिले हैं. दुकान संचालक नीरज की मां दर्शना का कहना है कि उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है. स्थानीय दुकानदार राकेश  का कहना है कि पब्लिक की  सुरक्षा को लेकर प्रशासन को सचेत रहना चाहिए.उधर, आरोपियों की पहचान होने का भी दावा पुलिस कमिश्नर ने किया है.

'2 करोड़ रुपये दो...वर्ना...', हरियाणा की प्रसिद्ध जलेबी की दुकान पर 40-50 राउंड फायरिंग, दूधिया घायल

दुकान के मालिक नीरज और कारीगर संदीप ने बताया कि हम सब अपनी दुकान पर काम कर रहे थे. तीन बदमाश आए और फायरिंग कर दी. पहले भी इस प्रकार से ही चुका है.

Tags: Haryana News Today, Sonipat crime news, Sonipat news today, Sonipat police

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *