नीरज कुमार/बेगूसराय. पारंपरिक फसलों की खेती करने वाले किसानों को कभी प्रकृति की मार तो कभी अन्य समस्याओं से जूझना पड़ता है. जिसके चलते उन्हें नुकसान भी सहना पड़ता है. हालांकि, बदलते दौर में नगदी फसल की खेती का ट्रेंड चल पड़ा है. इसमें सब्जी की खेती किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. यह फसल कम लागत और कम समय में बेहतर मुनाफा दे रही है. यही वजह है कि जमा-जमाया व्यवसाय को छोड़कर लोग अब नगदी फसल में सब्जी की खेती की ओर अग्रसर हो रहे हैं. सब्जी की खेती कर कई ऐसे किसान हैं जो एक सीजन में लाखों रुपए कमा रहे हैं. बेगूसराय के रहने वाले किसान दिलीप साह शुरुआत में तो खेती करते थे, लेकिन इनका झुकाव व्यवसाय की ओर बढ़ गया, इसके बाद खेती-बाड़ी छोड़ दी. व्यवसाय में ज्यादा मुनाफा नहीं होने के बाद फिर से वो खेती की ओर लौट पड़े हैं और गोभी की खेती कर अच्छी कमाई कर रहे हैं. साथ ही ग्रामीण इलाके के मजदूरों को रोजगार भी दे रहे हैं.
बेगूसराय जिला मुख्यालय से 68 किमी दूर मंझौल अनुमंडल अंतर्गत छोडाही प्रखंड के परोसा गांव के किसान दिलीप साह ने बताया कि 15 साल पूर्व तक धान, मकई, गेहूं जैसे पारंपरिक खेती ही किया करते थे. इसमें हुए नुकसान की वजह से खेती को छोड़कर व्यवसाय को अपनाया. इस दौरान 2 करोड़ से ज्यादा का सालाना का टर्न ओवर भी होता रहा. लेकिन संतुष्टि नहीं मिली. किसान सलाहकार अनीश कुमार से आइडिया मिला तो 15 साल बाद फिर से खेती की ओर लौट आए और नगदी फसल में सब्जी की खेती शुरू की. वहीं, सब्जी में गोभी की खेती एक हेक्टेयर में कर रहे हैं.
.
Tags: Agriculture, Begusarai news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 13:20 IST