नई दिल्ली. अजय देवगन ने करियर की शुरुआत से ही तहलका मचाने वाली फिल्मों में काम किया है. अब तो उनकी फिल्मों की कमाई के आगे बॉक्स ऑफिस भी हिल उठता है. साल 1992 में भी उनकी एक फिल्म जिगर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म में अजय का एक्शन अवतार लोगों को खूब भाया था. इसी फिल्म के अपने को-स्टार से अजय ने फिर से हाथ मिलाया है.
साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘जिगर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. अजय देवगन की इस फिल्म में एक ऐसे एक्टर ने भी अहम भूमिका निभाई थी. जिसे बाद में ‘महाभारत’ से घर-घर पहचान मिली. अब 31 साल बाद वही एक्टर फिर से अजय देवगन के साथ एक एक्शन फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं. अपने नेगेटि किरदारों से वाहवाही लूट चुके ये एक्टर अजय संग भी दमदार अवतार में नजर आने वाले हैं.
खलनायक बनकर जीतेंगे दिल
अजय देवगन संग काम कर चुके वो एक्टर कोई और नहीं महाभारत में अर्जुन का किरदार निभा चुके अभिनेता फिरोज खान हैं. हाल ही में एक्टर ने फ्री प्रेस जर्नल के साथ खास बातचीत में इस बात का खुलासा किया कि वह 31 साल बार फिर से अजय देवगन संग स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. उन्होंने कहा, “मैं अजय के साथ एक बेहतरीन एक्शन फिल्म में काम कर रहा हूं. हालांकि फिल्म का टाइटल अब तक डिसाइड नहीं हुआ है. लेकिन फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर सकते हैं. इस फिल्म में भी मैं नेगेटिव रोल में नजर आने वाला हूं.’
इस एक्टर ने फिल्मों और टीवी दोनों जगह नाम कमाया है.
1992 में अजय संग कर चुके काम
साल 1992 में भी वह फिल्म जिगर में अजय देवगन संग नजर आ चुके हैं. उनका कहना है कि सबसे अहम बात ये है कि उम्र दिमाग में बस एक नंबर है. एक्टिंग की दुनिया में बने रहने के लिए इंसान को स्वस्थ और स्ट्रॉन्ग होना चाहिए. मैं इसी आधार पर आने वाली फिल्म में अपना किरदार निभा रहा हूं. ‘जिगर’ के बाद यह दूसरी बार होगा जब मैं अजय के साथ विलेन बनकर काम करने वाला हूं.
बता दें कि अजय देवगन करियर की शुरुआत से ही अपने काम से लोगों का दिल जीता है. करियर की शुरुआत में एक्शन हीरो बनकर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई थी. लेकिन आज वह सस्पेंस फिल्मों से लोगों का दिल जीत रहे हैं. इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग में काफी बिजी हैं. उनकी ये फिल्म साल 2024 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
इस एक्टर ने फिल्मों और टीवी दोनों जगह नाम कमाया है.
News18
.
Tags: Ajay Devgn, Entertainment Special
FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 17:25 IST