मुंबई. 90 का दशक बॉलीवुड के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आया. 90 के दशक में कई एक्टर्स ने डेब्यू किया और स्टार्स की एक नई खेप के बीज बोये गए. 1990 से लेकर 1995 तक 5 एक्टर्स ने फिल्मों में बतौर हीरो एंट्री मारी. इनमें से 4 एक्टर्स आज सुपरस्टार बन गए हैं. हालांकि 1 एक्टर का करियर सुपरहिट फिल्म देने के बाद भी डूब गया. साल 1990 से लेकर 1995 तक अक्षय कुमार (Akshay Kumar), शाहरुख खान (shahrukh khan), अजय देवगन (Ajay Devgn), सैफ अली खान (saif ali khan) और राहुल रॉय (Rahul Roy) ने बॉलीवुड में कदम रखा था. जिसमें राहुल रॉय की डेब्यू फिल्म सुपरहिट रही थी. इसके बाद भी राहुल रॉय का करियर तबाह हो गया.
Source link