1982 से इस मंदिर में जारी है अखंड रामायण पाठ, 2026 के बाद ही मिलेगा मौका

मनीष कुमार/कटिहार:- बिहार के कई ऐसे धर्मस्थल या मंदिर हैं, जहां की कहानी अपने आप में बेहद खास और अद्भुत है. बिहार के कटिहार में स्थित एक ऐसा ही 100 साल से अधिक पुराना यज्ञशाला मंदिर है. यहां की आस्था से जुड़ी कहानी अपने आप में बेहद अद्भुत है. मंदिर कमेटी से जुड़े विनोद कुमार अग्रवाल बताते हैं कि 1982 से लगातार इस मंदिर में 24 घंटे अखंड रामायण का पाठ जारी है. उन्होंने बताया कि एक समय था, जब महज 11 रुपए में रामायण का पाठ कराया जाता था, लेकिन अब 1100 रुपए देकर पाठ कराया जाता है. इस मंदिर में कुल चार पुजारी हैं और हर 24 घंटे में रामायण का पाठ पूरा होने पर आरती के पश्चात फिर दूसरे पंडित जी के द्वारा रामायण पाठ किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस मंदिर में रामायण पाठ करवाने के लिए सालों पूर्व बुकिंग की जाती है. 2026 तक प्रत्येक दिन की बुकिंग पूरी हो चुकी है और अगर आगे कोई रामायण पाठ अपने नाम से करवाना चाहते हैं, तो 2026 के बाद ही उनकी बारी आएगी.

विदेशों के लोग भी कराते हैं रामायण पाठ
विनोद कुमार अग्रवाल बताते हैं कि सिर्फ दो ही स्थिति में जिनके नाम पर रामायण पाठ की बुकिंग होती है, उसमें बदलाव किया जाता है. पहला कि अगर देश पर किसी भी तरह का विपदा आ जाए, तो ऐसे में देश के नाम पर यहां रामायण पाठ और आरती की जाती है. जबकि दूसरी स्थिति यह है कि किसी भी व्यक्ति की अंतिम इच्छा होती है कि उनके नाम से रामायण पाठ कराया जाए, तो जिनके नाम पर बुकिंग होती है, उनकी तिथि में बदलाव कर ऐसे लोगों के नाम पर रामायण पाठ कराया जाता है. मंदिर कमेटी से जुड़े दूसरे सदस्य राम जी साह बताते हैं कि इस मंदिर में कटिहार के साथ-साथ भारत के कोने-कोने से लोग रामायण पाठ करवाने आते हैं. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फ्रांस, दुबई, सिंगापुर सहित अन्य देश में रह रहे भारतवासी भी यहां आकर रामायण का पाठ करवाते हैं.


मनोकामना पूर्ण होने पर लोग करवाते हैं रामायण पाठ
राम जी साह बताते हैं कि इस मंदिर में सच्चे मन से जो भी भक्त पूजा-अर्चना करते हैं, उनकी मनोकामनाएं जरूर पूर्ण होती हैं. भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने के बाद वो यहां रामायण का पाठ करवाते हैं और अपने श्रद्धानुसार प्रसाद के तौर पर नारियल भी चढ़ाते हैं. उन्होंने बताया कि इस मंदिर में जिस प्रकार पिछले 41 सालों से अखंड रामायण का पाठ जारी है, ठीक उसी तरह से इस मंदिर में प्रभु श्री राम एवं भगवान हनुमान की प्रतिमा के समक्ष अखंड दीप भी 41 सालों से निरंतर जलते आ रही है. यह अपने आप में बेहद अद्भुत और खास है. कटिहार के यज्ञशाला मंदिर की आस्था की कहानी अपने आप में बेहद अद्भुत और खास है. जिसकी चर्चा सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है.

Tags: Bihar News, Hindu Temple, Katihar news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *