1977 में जब नसीरुद्दीन शाह के साथ हुआ विश्वासघात, एक्टर दोस्त ने पीछे से किया हमला, हालत हो गई थी खराब फिर…

मुंबई. नसीरुद्दीन शाह अक्सर पुराने किस्से साझा करते रहते हैं. हाल ही उनसे जुड़ा एक पुराना किस्सा सामने आया है, जिसमें उनके अपने दोस्त ने उन पर हमला कर दिया था और वे बुरी तरह जख्मी हो गए थे. उनकी हालत बेहद खराब हो गई थी और उस समय उनके अजीज दोस्त ने उनकी मदद की थी. नसीर ने अपने संस्मरण ‘एंड देन वन डे’ में इस घटना का जिक्र किया है. नसीर ने बताया है कि कैसे उनके एक्टर दोस्त ने ही पीठ में छुरा घोंप दिया था. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया और ​तब जाकर उनकी जान बच पाई.

नसीर के अनुसार यह घटना साल 1977 की है. वे फिल्म ‘भूमिका’ की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान वे अपन दोस्त ओम पुरी के साथ डिनर कर रहे थे और बातों में मशगूल थे. इसी दौरान एक ऐसे शख्स की एंट्री हुई, जिसे नसीर पसंद नहीं करते थे. ऐसे में उन्होंने उसे इग्नोर कर दिया और वह शख्स ठीक उनके पीछे आकर बैठ गया.

naseeruddin shah, naseeruddin shah old incident, naseeruddin shah om puri, naseeruddin shah jaspal, naseeruddin shah shares old memory, Naseeruddin Shah recalls being stabbed by friend, om puri, bollywood old stories

Naseeruddin Shah and Om Puri

ओम पुरी ने बचाई थी जान…
नसीर यहां जिस शख्स की बात कर रहे हैं उसका नाम जसपाल था और वह भी एक्टर था. नसीर के अनुसार, ‘थोड़ी देर बाद मुझे मेरी पीठ पर एक तीखा प्रहार महसूस हुआ. मैंने उठने की कोशिश की लेकिन मैं उठ पाता उस से पहले ही ओम पुरी ने मेरे पीछे एक शख्स को पकड़ा और​ चिल्लाए. मैं जब पीछे मुड़ा तो देखा जसपाल के हाथ में एक चाकू है, जिसके सिरे पर खून लगा हुआ है. उसने फिर से मुझे मारने की कोशिश की लेकिन ओम और रेस्टोरेंट के अन्य लोगों ने उसे दबोच लिया. मैं चोटिल था और ओम मुझे हॉस्पिटल ले जाना चाहते थे लेकिन होटल स्टाफ ने पुलिस के आने तक रूकने के लिए कहा.’ ओमपुरी ने तब नसीर की काफी मदद की थी.

27 दिन में बनी नसीरुद्दीन शाह की डिजास्टर, फिल्म ने डूबाया बिजनेसमैन का करियर, सिर्फ 1 गाने ने बचाई इज्जत

नसीर ने आगे बताया, ‘जब एम्बुलेंस आई तो ओम ने जल्दी से उसमें चढ़े और मेरा खयाल रखने के लिए कहा. इस पर पुलिस वालों ने उनसे उतर जाने के लिए कहा. बाद में रिक्वेस्ट के बाद उन्हें मेरे साथ आने की इजाजत मिल गई. मेरा खून नहीं रूक रहा था और दर्द बढ़ता जा रहा था. पुलिस वालों को अंदाजा भी नहीं था कि मैं किस दर्द से गुजर रहा हूं. कुछ सवाल करने के बाद वे हमें हॉस्पिटल ले गए.’ नसीर के मुताबिक, इस घटना के बाद जसपाल उनसे घर भी मिलने आए थे और कहा था कि जो भी हुआ था वह पर्सनल नहीं था. हालांकि नसीर ने यह नहीं बताया कि जसपाल के साथ उनके रिश्ते खराब क्यों थे?

Tags: Entertainment Special, Naseeruddin Shah, Om Puri

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *