19 में 18 रहे मौजूद, पूर्णिया में कांग्रेस विधायकों ने दिखाई एकजुटता

इनपुट- कुमार प्रवीण 

पूर्णिया. बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन गयी है. वहीं इसी बीच बिहार के पूर्णिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बिहार के कांग्रेस विधायकों की एकजुटता देखने को मिली है. दरअसल कांग्रेस में टूट की खबरों के बीच पूर्णिया में बैठक के दौरान कांग्रेस के 19 विधायकों में 18 विधायक उपस्थित रहे और विधायक दल की बैठक में सभी शामिल हुए.

इस दौरान कांग्रेस ने विधायकों में टूट की बात से साफ तौर पर इनकार किया है. सीनियर ऑब्जर्वर और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस में टूट का कोई खतरा नहीं है. उन्होंने भाजपा के साथ नीतीश कुमार के हाथ मिलाने को राजनीतिक आत्महत्या करार दिया है. उन्होंने कहा कि जिस नीतीश कुमार हिंदी गठबंधन की नींव रखी. आज वही नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन छोड़कर बाहर हो गए.

नीतीश कुमार को माफ नहीं करेगी जनता

भूपेश बघेल ने नीतीश कुमार के पाला बदलने पर कहा कि नीतीश कुमार ने ही इंडिया गठबंधन की तैयारी की और आज वो खुद भाग गए. उन्होंने कहा था कि मिट्टी में मिल जाऊंगा लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा. यह उनका आत्मघाती कदम है. नीतीश कुमार को बिहार की जनता काफी नहीं माफी करेगी. नीतीश कुमार के एनडीए में जाने से बीजेपी के 400 पारा का दावा खोखला साबित हो गया है. बिहार में उन्हें नीतीश के बैसाखी की जरूरत पड़ गई. वह नीतीश कुमार के बैसाखी के बदौलत बिहार में चुनाव लड़ने वाले हैं.

30 जनवरी को पूर्णिया में राहुल गांधी की यात्रा

भूपेश बघेल ने कहा कि 30 जनवरी को पूर्णिया में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की बड़ी जनसभा होनी है. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में विधायक दल के बैठक करने का उद्देश्य भी यही है कि यहां पर सभी विधायकों को राहुल गांधी की न्याय यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी जा सके. कल यानी 29 जनवरी को ही राहुल गांधी बिहार में प्रवेश करेंगे. वह कल किशनगंज और अररिया में न्याय यात्रा करेंगे. फिर 30 जनवरी को पूर्णिया में न्याय यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यह न्याय यात्रा पांच मुद्दों को लेकर चल रही है. किसान, नारी, मजदूरों के हक की आधार लिए वह न्याय यात्रा कर रहे हैं.

Tags: Bihar Congress, Bihar News, Nitish kumar, Purnia news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *