1825 किमी दूर क्राइम करके आ गए बिहार, समस्तीपुर में देने लगे मैट्रिक परीक्षा, फिर… पुलिस तो पुलिस है भाई!

हाइलाइट्स

मुंबई पुलिस ने समस्तीपुर आकर दो अपराधियों को किया गिरफ्तार.
बिहार के समस्तीपुर में मैट्रिक परीक्षा बनकर छिपे थे शातिर अपराधी.

समस्तीपुर. कोई अपराधी इतना शातिर हो सकता है कि वह आपके बगल में छिपा बैठा हो और आपको उसकी करतूत की भनक तक न हो. ऐसे में आप या हम कोई भी अनजाने में उसे भोला भाला समझते हुए धोखा खाते रहें. ऐसा ही एक मामला बिहार के समस्तीपुर में सामने आया है जहां मुंबई में एक बहुत बड़े क्राइम को अंजाम देने के बाद अपराधी ने मैट्रिक परीक्षार्थी का रूप धर लिया और आम छात्रों के बीच छिप गया था. अपराधी अगर शातिर होते हैं तो पुलिस की पैनी नजर उससे भी तेज होती है. ये दोनों ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. लेकिन, आप जानिए कि आखिर इसने बिहार से 1825 किलोमीटर दूर किस बड़े कांड को अंजाम दिया था.

बिहार की समस्तीपुर पुलिस और महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने बड़े कांड को अंजाम दिया था. ये इतने शातिर हैं कि 1825 किलोमीटर वारदात करने के बाद बिहार के समस्तीपुर पहुंच गया. यहां उसने बहरूपिया बनकर अपने आपको छिपाने की कोशिश भी की और मैट्रिक परीक्षार्थी बन गया. लेकिन, पुलिस तो पुलिस है और उसने अपने हथकंडे अपनाए और  हथौड़ी थाना क्षेत्र के भटौरा गांव से दोनों आरोपियों को धर दबोच लिया.

मुंबई पुलिस का समस्तीपुर में एक्शन

समस्तीपुर पुलिस और मुंबई पुलिस ने मुंबई में चोरी के मामले में दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही साथ ही चोरी की गई 2 करोड़ के जेवरात को भी चोरों के घर से बरामद किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए दोनों आरोपी मैट्रिक के परीक्षार्थी बताई जा रहे हैं. गिरफ्तार किए जाने के बाद मुंबई पुलिस दोनों को अपने साथ लेकर मुंबई रवाना हो गई. पुलिस के कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए चोर की पहचान राजा कुमार और नीरज कुमार के रूप में हुई है.

समस्तीपुर पुलिस ने दी जानकारी

समस्तीपुर पुलिस ने भी पुलिस की कार्रवाई की सूचना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी. पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य के ठाणे जिले के खार थाना के हीरा व्यवसायी के घर में ज्वेलरी चोरी की घटना को अंजाम देकर भागे दो चोरों का पीछा करती आई महाराष्ट्र पुलिस की टीम तथा हथौड़ी थाने की पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी हथौड़ी थाना के गौट भटौरा गांव से की गई है. यहां से अभियुक्त राजा कुमार तथा नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों से करीब 2 करोड़ 46 लाख 83 हजार मूल्य के आभूषण भी बरामद किए गए.

करोड़ों रुपये के जेवरात बरामद

समस्तीपुर पुलिस के अनुसार, राजा कुमार हथौड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाला  है और नीरज कुमार मधुबनी जिला के खुटौना थाना क्षेत्र अंतर्गत शिमला गांव का. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 10 फरवरी को दोनों युवक मुंबई के एक ज्वेलर्स के घर से करीब 2 करोड़ से अधिक हीरा सोना इत्यादि ज्वेलरी चुराकर वहां से भाग निकला था और वह 13 फरवरी को समस्तीपुर अपने घर पहुंचा.

दोनों ने अपना अपराध कबूल किया

इस मामले को लेकर मुंबई के खार थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की. मुंबई पुलिस की टीम समस्तीपुर पहुंचकर आरोपी के घर पर समस्तीपुर पुलिस के सहयोग से छापेमारी की जहां से दोनों को गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में दोनों आरोपियों के द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Mumbai police, Samastipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *