18 साल के होने वाले हैं तो जुड़वा लें मतदाता सूची में नाम, जानें प्रोसेस

रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. चुनाव को लोकतंत्र का महापर्व कहा जाता है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और उसके बाद होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग वोट डाल सकें इसके लिए निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है. हजारीबाग में तैयारी जोरशोर से चल रही है. जिले भर में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुननीरक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

हजारीबाग जिला के उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया ने बताया कि आने वाले 2 महीने तक जिले भर में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इन कैंप्स के माध्यम से नए वोटर जोड़े जाएंगे. साथ ही जिले के पुराने वोटर्स के समास्यों को हल किया जायेगा. मां देव प्रिया ने आगे बताया कि 05.01.23 से अभी तक जिले भर में 29680 लोगों को मतदाता सूची में जोड़ा जा चुका है. अब मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत 27.10.2023 से 09.12.2023 तक छूटे हुए या नए वोटर्स को बीएलओ के द्वारा मतदाताओं का पुनरीक्षण कर जोड़ा जाएगा. इस दौरान दावा आपत्तियां भी ली जाएंगी व उनका निराकरण भी किया जाएगा.

मतदान केंद्रों पर चलेगा विशेष अभियान
इस वर्ष 28 व 29 अक्टूबर और 4 व 5 नवंबर को इस संबंध में मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस 28 नवंबर को आदिम जनजाति समूह, 29 नवंबर को गृहविहीन व्यक्तियों के लिए, 30 नवंबर को 80 वर्ष की उम्र से अधिक एव वरिष्ठ नागरिकों के लिए अभियान चलाया जाएगा. 02 दिसंबर को तृतीय लिंग एवं यौन कर्मियों के लिए अभियान चलाया जाएगा. वहीं 03 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों के लिए फोकस अभियान दिवस संचालित किया जाएगा.

साथ ही जिले भर के 62,896 12वीं के बच्चों का डेटा लिया गया है. इन सभी बच्चों को संबंधित बीएलओ के माध्यम से जोड़ा जाएगा. जिले में 28 मतदान केन्द्र के स्थल को परिवर्तन किया गया है. जिसमें बरकट्ठा विधानसभा के 4, बरही विधानसभा के 9, हजारीबाग विधानसभा में 4 मतदान केंद्रों को आगे आने वाले चुनाव के लिए बदला गया है. साथ ही 600 से कम आबादी के कारण जिले के 12 मतदान केंद्र का विलय दूसरे मतदान केन्द्र में कर दिया गया है.

Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Online voter card

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *