18 साल के युवा ने रणजी में ठोकी डबल सेंचुरी, क्वार्टर फाइनल में किया धमाका

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अंडर 19 स्टार का जलवा रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल जैसे बड़े मैच में देखने को मिला है. मुंबई और बड़ौदा के बीच खेले जा रहे टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 18 साल के मुशीर खान ने मुश्किल में टीम के लिए जबरदस्त पारी खेली. महज चौथा फर्स्ट क्लास मैच खेलने उतरे इस युवा ने दोहरा शतक जमा दिया. 142 रन पर 5 विकेट गंवाने वाली टीम को अपनी दमदार पारी से मुशीर ने 350 रन के पार पहुंचाया.

मुंबई और बड़ौदा की टीम के बीच रणजी ट्रॉफी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड पर खेला जा रहा है. टॉस कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. मैच के पहले दिन बड़ौदा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए महज 142 रन पर ही आधी टीम को वापसी का टिकट थमा दिया. यहां से अंडर 19 वर्ल्ड कप में धमाल मचाकर लौटे मुशीर खान ने अपना जलवा बिखेरा. पहले दिन शतक ठोकते हुए टीम को संभाला. दूसरे दिन उन्होंने वही लय बरकरार रखते हुए पहला फर्स्ट क्लास दोहरा शतक जमा दिया.

मुशीर की डबल सेंचुरी
अपने करियर का महज चौथा फर्स्टक्लास मुकाबला खेलने उतरे मुशीर खान ने एक ऐसी यादगार पारी खेल डाली जिसकी बातें हर तरफ हो रही है. 18 साल से युवा ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल जैसे मुकाबले में 5 विकेट गिरने के बाद दोहरा शतक जमाया डाला. इससे पहले उनके खाते में एक शतक भी नहीं था और सीधा डबल सेंचुरी ठोक डाली. छठे विकेट के लिए हार्दिक तमोर के साथ मिलकर उन्होंने 181 रन की साझेदारी कर डाली.



बड़ौदा के खिलाफ पहले दिन के खेल में मुशीर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 179 बॉल का सामना करते हुए 6 चौके की मदद से सेंचुरी ठोकी. इसके बाद दूसरे दिन उन्होंने पारी की शुरुआती वहीं से उसी अंदाज में की जैसा पहले दिन किया था. 264 बॉल पर 12 चौके की मदद से मुशीर ने अपने 150 रन पूरे किए. इसके बाद अपनी डबल सेंचुरी 350 बॉल पर 18 चौके से पूरी की.

सरफराज खान इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मुशीर के बड़े भाई सरफराज खान ने डेब्यू किया. राजकोट में खेले गए मैच की पहली और दूसरी दोनों ही पारियों में उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली.

Tags: Ranji Trophy, Sarfaraz Khan



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *