18 साल की उम्र…बार्सिलोना ओपन और टॉप 10 में एंट्री, अलकारेज ने दोहराया नडाल का 17 साल पुराना इतिहास

नई दिल्‍ली. 18 साल की उम्र, बार्सिलोना ओपन और टॉप 10 एंट्री…स्‍पेन के कार्लोस अलकारेज ने अपने ही देश के दिग्‍गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल के कमाल को दोहरा दिया. ठीक 17 साल पहले नडाल ने 18 साल की ही उम्र में बार्सिलोना ओपन का खिताब जीतकर पहली बार वर्ल्‍ड रैंकिंग के टॉप 10 में एंट्री की थी. अलकारेज ने भी बिल्‍कुल वैसा ही किया. उन्‍होंने 18 साल की उम्र में नडाल के जैसे बार्सिलोना ओपन को जीत टॉप 10 में एंट्री की.

अलकारेज ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फाइनल में हमवतन स्पेनिश खिलाड़ी पाब्लो बुस्टा कारेनो को 6-3, 6-2 से हराया. यह उनका इस सत्र का तीसरा खिताब है. अलकारेज ने जीत के बाद कहा कि यह मेरे लिये काफी मायने रखता है. बचपन से ही मैं यह टूर्नामेंट देखता रहा हूं और इसमें खेलना और खिताब जीतना बचपन से ही मेरा सपना था. मैं वास्तव में बहुत खुश हूं कि मैं स्पेनिश टेनिस इतिहास का हिस्सा बन गया हूं.

यूएस ओपन के क्‍वार्टरफाइनल तक पहुंचे थे अलकारेज
अलकारेज 2021 यूएस ओपन के क्‍वार्टरफाइनल तक पहुंचे थे, जो उनका गैंडस्‍लैम में सर्वश्रेष्‍ठ रहा. 17 साल की उम्र में उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के मुख्‍य ड्रॉ के लिए क्‍वालिफाई किया था. वह मैंस सिंगल में हिस्‍सा लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे.

Serbia Open: नोवाक जोकोविच को हराकर आंद्रे रुबलेव बने सर्बिया ओपन चैंपियन

World Cup Stage-1: भारत को दूसरा गोल्ड, तरुणदीप-रिद्धि ने मिक्स्ड टीम इवेंट में मारी बाजी

उन्‍होंने बोटिक वान को हराकर अपना ग्रैंड स्‍लैम का डेब्‍यू मैच जीता था. हालांकि दूसरे राउंड में उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा था. वो फ्रेंच ओपन के तीसरे राउंड तक पहुंचे थे. वहीं पिछले साल विबंलडन के दूसरे राउंड में डेनियन मेदवेदेव ने उन्‍हें हराया था.

Tags: Rafael Nadal, Tennis

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *