18 में ऐसी दिखती थीं ईशा देओल, भरत तख्तानी से अलग होते ही वायरल हुआ वीडियो, ट्रोल्स से बचने के उठाया बड़ा कदम

मुंबई. ईशा देओल और भरत तख्तानी के तलाक की खबरों ने सबकों चौंका दिया. शादी के 12 साल बाद दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का ऐलान किया. सोशल मीडिया पर पहले से ही दावा किया जा रहा था कि दोनों के बीच लंबे समय से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था. दोनों किसी भी इवेंट में साथ नहीं दिख रहे थे. ईशा-भरत के अलग होने पर फैंस को निराशा हैं. इस बीच ईशा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, यह वीडियो उन्होंने बीते महीने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. ईशा ने बताया कि यह उनकी एक फिल्म का है, जब उनकी उम्र सिर्फ 18 साल थी.

ईशा देओल अब 42 की हैं. जब उन्होंने भरत से शादी की थी, तब वह 28 साल की थीं. ईशा आज भी उतनी खूबसूरत हैं, जितनी वह 18 की उम्र में थीं. ईशा ने जो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, वो उनकी फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ का है. इस फिल्म में वह आफताब शिवदसानी के अपॉजिट थीं. फिल्म में संजय कपूर विलेन बने थे. हाल में इस फिल्म के 22 साल पूरे हुए हैं.

‘कोई मेरे दिल से पूछे’ के इस वीडियो में उन्हें एक गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, “कभी-कभी आपको कुछ नहीं सोचना चाहिए और बस अपने दिल की धड़कन पर नाचना चाहिए. मेरी पहली फिल्म और मेरे 18 साल के होने की याद. पिछले गुरुवार 11/1 को मेरी पहली फिल्म को 22 साल पूरे हो गए.”

ईशा देओल ने ब्लॉक किया कॉमेंट सेक्शन

ईशा देओल ने आगे लिखा, “लेकिन मैं उस दिन पोस्ट नहीं कर पाई. यह फिल्म मेरी पहली फिल्म होने के कारण हमेशा याद रहेगी.” इस पोस्ट पर कोई कॉमेंट न कर सकें, इसके लिए ईशा ने कमेंट सेक्शन को डिसेबल यानी बंद कर दिया. ईशा 18 की उम्र में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं. ईशा देओल फैमिली की दूसरी महिला थीं, जिन्होंने फिल्मों में कदम रखा.

फिल्मों से दूर हैं धर्मेंद्र की दो बेटियां

देओल फैमिली में, ईशा से पहले उनकी मां हेमा मालिनी ने ही फिल्मों में काम किया. इन दोनों के अलावा धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश और उनकी दोनों बेटियों अजीता-विजेता भी फिल्मों से दूर रहीं.

Tags: Dharmendra, Esha deol, Hema malini



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *