18 मार्च को दरभंगा में लगेगा रोजगार मेला, 150 पदों पर होगी बहाली, इतनी मिलेगी सैलरी

रिपोर्ट-अभिनव कुमार
दरभंगा. दरभंगा में जॉब शिविर लग रहा है. इसमें युवाओं के लिए नौकरी के अच्छे मौके रहेंगे. अगर आप सारे पैरामीटर पर खरे उतरे तो होली से पहले आपके हाथ में रंग के साथ नौकरी भी होगी. लेकिन आपको क्या करना है और कैसे शिविर में पहुंचना है ये सब इस खबर में पढ़िए.

बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. श्रम संसाधन विभाग युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए जॉब कैंप लगा रहा है. इसमें शामिल होकर योग्यता के अनुसार युवा जॉब हासिल कर सकते हैं. श्रम संसाधन विभाग की ओर से 18 मार्च को दरभंगा में जॉब कैंप लगाया जाएगा. कैंप संयुक्त श्रम भवन परिसर लहेरियासराय में लगेगा. इस कैंप में सोनाटा फायनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी आ रही है. उसे बिजनेस रिलेशनशिप ऑफिसर के लिए 150 पदों पर भर्ती करना है. जॉब कैंप 11 बजे शुरू हो जाएगा और दोपहर 3 तक चलेगा.

ये लोग करें एप्लाय
जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल चौधरी ने जानकारी दी कि इस जॉब कैंप में सोनाटा फायनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी आ रही है. कंपनी अपने मापदंड के आधार पर 150 युवाओं नौकरी देगी. इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं है. सीधे इंटरव्यू से सलेक्शन होगा. इन पदों के लिए 18 से 28 साल तक के युवा ही एप्लाय कर सकते हैं. कम से कम 12 वीं पास होना जरूरी है. बिजनेस रिलेशनशिप ऑफिसर को फील्ड वर्क करना होगा.

ये भी पढ़ें- जॉब की समस्या हो या जिंदगी की उलझन, कंकड़बाग के इस घर में सबका समाधान, महीने के 5 दिन बन जाता है ‘मंदिर’

अच्छी सैलरी और घर
जो लोग बिजनेस रिलेशनशिप ऑफिसर के लिए चुने जाएंगे उन्हें 15 हजार से लेकर 18 हजार तक की सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा मुफ्त आवास, इंसेंटिव सहित फ्यूल खर्च प्रतिमाह दिया जाएगा. चुने गए लोगों को दरभंगा, मधुबनी और सीतामढ़ी जिले में पोस्टिंग मिलेगी. अभ्यर्थी के पास दो पहिया वाहन और ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है.

ये कागजात साथ लेकर आएं
जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल चौधरी ने बताया इस जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन जरूरी है. जिनका नहीं हुआ है वो भारत सरकार के NCS Portal (www.ncs.gov.in) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 5 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य प्रमाण पत्र लेकर आना होगा. यह जॉब कैंप पूरी तरह फ्री है. युवाओं से किसी तरह की कोई फीस नहीं ली जाएगी.

Tags: Career Guidance, Darbhanga news, Job and career

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *