170 एटम बम, पाकिस्तान ने बढ़ाए परमाणु हथियार, भारत ने खोज निकाली लोकेशन

Pakistan

prabhasakshi

पाकिस्तान के आर्थिक हालात खस्ता हाल हैं। दुनिया से कर्ज की भीख मांग रहा है। महंगाई आसमान पर पहुंच गई है। आवाम खाली पेट की दुहाई दे रही है। लेकिन अमेरिकी संस्था एफएएस ने जो रिपोर्ट जारी की है उससे पाकिस्तान का युद्ध वाला उन्माद पूरी दुनिया के सामने आ गया है।

पाकिस्तान में भुखमरी है और ऐसे हालात में पाकिस्तान परमाणु हथियार बनाने में जुटा हुआ है। पाकिस्तान ने अपने डिफेंस बजट को 15 फीसदी बढ़ा दिया है। सोचिए पाकिस्तान का आने वाले दिनों में क्या हाल होगा। आतंकियों का पनाहगाह पाकिस्तान भले ही दाल-रोटी के लिए तरह रहा हो। लेकिन वो तेजी से अपने परमाणु जखीरे को बढ़ा रहा है। ये बात अमेरिका की उस संस्था ने अपनी रिपोर्ट में बताई जो पूरी दुनिया में परमाणु असले का रिकॉर्ड रखती है। एफएसए यानी फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट ने अपनी रिपोर्ट में बहुत ही तफ्सील से बताया कि पाकिस्तान ने अपना परमाणु जखीरा आखिर कहां कहां छुपाया हुआ है। वो भी बकायदा सैटेलाइट इमेज के जरिए।  

पाकिस्तान के आर्थिक हालात खस्ता हाल हैं। दुनिया से कर्ज की भीख मांग रहा है। महंगाई आसमान पर पहुंच गई है। आवाम खाली पेट की दुहाई दे रही है। लेकिन अमेरिकी संस्था एफएएस ने जो रिपोर्ट जारी की है उससे पाकिस्तान का युद्ध वाला उन्माद पूरी दुनिया के सामने आ गया है। इस गंभीर आर्थिक संकट के बाद भी पाकिस्तान लगातार अपने परमाणु बमों की संख्या को बढ़ा रहा है। एफएएस ने पाकिस्तान न्यूक्लियर वेपन 2023 नोटबुक जारी किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के पास फिलहाल 170 परमाणु हथियार हैं। जो 2025 तक 200 केपार जा सकते हैं। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने न्यूक्लियर क्षमता वाले मिसाइल बेस और फैसिलिबटीज की लोकेशन की जानकारी नहीं मिल पाई। हालांकि, सैटेलाइट तस्वीरें से ये पता चला है कि पाकिस्तान के 5 मिसाइल बेस हैं। जहां से उसकी न्यूक्लियर फोर्सेस ऑपरेट कर सकती हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान जमीन और समुद्र से दागीं जाने वाली क्रूज मिसाइलों में लगातार मॉडिफिकेशन कर रहा है। भारत अपने बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम को डेवलप कर रहा है। 

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *