विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. शिव गुरु भक्तों के लिए 7 नवंबर काफी खास होने वाला है. इस बार एक दिवसीय विराट शिव गुरु महोत्सव का आयोजन पूर्णिया में होगा. पूर्णिया के रानीपतरा में महोत्सव होगा. आयोजनकर्ता अशेष कुमार आशीष ने बताया की पूर्णिया में पुनः 17 साल बाद एक दिवसीय विराट शिव गुरु महोत्सव का कार्यक्रम किया जाना है. उन्होंने कहा कि 17 साल पहले 2006 में पूर्णिया के कृषि कार्यालय खुश्कीबागस्थित विराट शिव गुरु महोत्सव का आयोजन किया गया था. जिसके मुख्य अतिथि हरिंद्रानंद जी महाराज थे.
अब उनके निधन के बाद पूर्णिया में लगभग 17 साल बाद फिर से आयोजन होगा. इसमें कोसी-सीमांचल के साथ नेपाल से भक्त आएंगे. यह सभी लोग मिलकर पूर्णिया में फिर से 7 नवंबर को शिव हरिंद्रानंद फाउंडेशन के जेष्ठ्य पुत्र वधू बरखा आनंद एवं अर्चित आनंद मुख्य अतिथि होंगे. जिनको शिव भक्त सुनेंगे.
नेपाल, झारखंड, पश्चिम बंगाल से आएंगे शिव शिष्य
वहीं यह कार्यक्रम 7 नवंबर को पूर्णिया के रानीपतरा स्थित प्राकृतिक चिकित्सालय के समीप खुले मैदाने में होगा. उन्होंने कहा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पिछले दो महीना से पूरी तरह हर तरह तैयारी की जा रही है. इस आयोजन में शिव शिष्य हरिंद्रानंद फाउंडेशन के अध्यक्ष बरखा आनंद एवं मुख्य सलाहकार अर्चित आनंद के द्वारा प्रवचन किया जाएगा.उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में यहां शिव शिष्य पहुंचेंगे.
धनतेरस पर दिख जाए ये छिपकली तो चमकेगा भाग्य! मां लक्ष्मी कर देंगी मालामाल
उन्होंने कहा कि वही इस कार्यक्रम में आने वाले लोग झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार के लगभग बिहार के 10 जिले एवं बिहार से सटे पड़ोसी देश नेपाल सहित अन्य कई जगह से शिव शिष्य आयेंगे. जो यहां शिव को गुरु मानकर उनको अपने आप को शिव के लिए समर्पित करेंगे.
वर्ल्ड कप ने इस शख्स को कर दिया मालामाल, रातोंरात बना करोड़पति, अकाउंट में आ गए 1 करोड़
जीवन में गुरु का महत्व
वहीं आयोजन समिति के अध्यक्ष अशेष कुमार आशीष ने कहा कि लोगों के जीवन में अगर गुरु नहीं है, तो लोगों का जीवन बेकार है. लोगों को जीवन जीने के लिए एक गुरु का होना बहुत जरूरी है. वही बिना गुरु का कोई भी ज्ञान नहीं होता है. ऐसे में अभी के समय में भगवान शिव से बढ़कर कोई गुरु हो ही नहीं सकते. इसलिए उन सभी भाइयों बहनों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप भी इस आयोजन में आकर शिव गुरु बना लें. शिव को गुरु मानकर उनके राहों पर चलने का फैसला करें.
.
Tags: Bihar News, Lord Shiva, Purnia news
FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 12:37 IST