17 साल की उम्र में खड़ी कर दी कंपनी, अब 50-55 लोगों को दे रहे रोजगार

जितेंद्र बेनीवाल/फरीदाबादःसफलता किसी उम्र की मोहताज नहीं होती, अगर आप ठान लें और मेहनत के साथ उस काम को करें तो सफलता जरूर मिलती है. 17 साल के अभीष्ट चौधरी ने साबित कर दिखाया जिस उम्र में लोग पढ़ाई और खेलकूद और मस्ती में उलझे रहते हैं. अभीष्ट चौधरी ने उसी उम्र में मजदूरी करके अब अपनी कंपनी खड़ी कर दी.

फरीदाबाद के रहने वाले अभीष्ट चौधरी ने कहा कि दसवीं कक्षा के बाद 17 साल की उम्र में एक निजी कंपनी में ठेकेदार के नीचे 1800 रुपए सैलरी पर मजदूरी का काम किया. फिर उन्होंने धीरे-धीरे काम सीख कर एक छोटी सी वर्कशॉप खोली और उसमें लिफ्ट बनाने का काम शुरू कर दिया. वहीं उनकी लगन और मेहनत से कंपनियों का ऑर्डर मिलने लगा और 2017 में केरीमैक्स लिफ्ट के नाम से फरीदाबाद आईएमटी क्षेत्र में अपनी कंपनी खड़ी कर दी. जिसमें 50 से 55 मजदूरों को वह रोजगार देने का काम कर रहे हैं और कहा कि हमारी कोशिश इसे जल्द से जल्द एक और कंपनी जल्द ही खोलेंगे.

50-55 मजदूरों को काम
हम कई तरह की लिफ्ट बनाते हैं. हॉस्पिटल लिफ्ट, होम लिफ्ट, कंपनियों की लिफ्ट. मैंने दसवीं कक्षा के बाद पढ़ाई करने की कोशिश भी की थी. लेकिन नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई नहीं कर सके, सारा दिन ध्यान अपने काम पर रहता था. इसलिए मैं पढ़ाई नहीं कर पाया. अब मैं जिस मुकाम पर पहुंचा हूं. अपनी मेहनत के दम पर जिस उम्र में लोग अपना खेलने कूदने और पढ़ाई रहते थे. उसे उम्र में मैने मजदूरी की इसी मेहनत के कारण आज एक बड़ी कंपनी खोलकर 50 से 55 मजदूरों के परिवार पालने के लिए रोजगार दे रहा हूं.

Tags: Faridabad News, Haryana news, Local18, Success Story

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *