विशाल कुमार/छपरा. आजकल छपरा के किशोर-किशोरियों में स्टंट और डांस करने का शौख जग रहा है छपरा के प्रत्येक गली से एक या दो बच्चे आपको स्टंट करने वाले मिल जाएंगे. वहीं, परिजन भी अपने बच्चों को सिखाने के लिए के लिए संस्थान में नामांकन रहे हैं. इन सब के बीच छपरा में एक ऐसे युवा है, जो अपने स्टंट करने की टेक्निक से सभी को पीछे छोड़ रहा है. सूरज अभी मात्र 17 साल का है और अपने स्टंट करने की कला से काफी मशहूर हो गया है. सूरज अपने परिवार के साथ छपरा शहर के प्रभुनाथ नगर में रहता है. और जगदम कॉलेज कैंपस में बच्चों को सुबह 7 बजे से स्टंट भी सिखाता है.
सूरज छपरा के बच्चों को रोजाना स्टंट सिखाता है. स्टंट सीखने के लिए आने वाले से मिलने वाले पैसों से सूरज न सिर्फ पढ़ाई करता है बल्कि घर को चलाने में भी सहयोग करता है. सूरज पढ़ाई के बाद दुकान पर भी काम करता है. सूरज ने बताया कि बेहद गरीब परिवार से आते हैं. इसलिए परिवार चलाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है. सूरज ने बताया कि फिलहाल पांच बच्चे स्टंट सीख रहे हैं. स्टंट सीखने के आवाज में बच्चे प्रतिमाह एक हजार रुपए देते हैं.
10 अलग-अलग तरह के स्टंट कर सकता है सूरज
सूरज ने बताया कि 2011 से ही स्टंट कर रहे है. वहीं, पिछले 3 साल से बच्चों को भी स्टंट सीखाने का काम शुरू किया है. ताकि परिवार चलाने में आसानी हो सके. सूरज ने बताया कि पिताजी मजदूरी करते हैं और स्टंट करने का शौक बचपन से रहा है. पढ़ाई के साथ स्टंट भी कर रहे हैं. इससे होने वाली कमाई से पढ़ाई कर रहे हैं. सूरज ने बताया कि 10 अलग-अलग तरीके से स्टंट कर सकता है. छपरा में स्टंट सीखाने वाले लोग बेहद कम है. यही वजह है कि बच्चे यहां सीखने के लिए आते हैं.
.
Tags: Bihar News, Chapra news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 15:53 IST