17 लाख से ज्यादा छात्र, फरवरी में होगी परीक्षा, पहले से जान लें सभी जरूरी नियम

नई दिल्ली (MP Board Exam 2024 Date). मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं. एमपी बोर्ड परीक्षा 05 फरवरी 2024 से शुरू हो जाएगी. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए 17 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.

सीबीएसई, आईसीएसई, आईएससी, बिहार, यूपी, एमपी समेत कई शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में शुरू होंगी. एमपी बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के पास तैयारी करने के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है. उन्हें बोर्ड परीक्षा के रिवीजन के साथ ही एग्जाम सेंटर के लिए बनाए गए सभी नियमों की भी जानकारी होनी चाहिए (MP Board Exam Centre).

MP Board Exam 2024: कब होगी एमपी बोर्ड परीक्षा?
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर चुका है (MP Board 10, 12 Exam 2024). एमपी बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स mpbse.nic.in पर विस्तृत शेड्यूल चेक कर सकते हैं. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 05 फरवरी से 28 फरवरी, 2024 तक और 12वीं की 06 फरवरी से 05 मार्च, 2024 के बीच होगी.

MP Board Exam 2024: एमपी बोर्ड परीक्षा के लिए क्या नियम बनाए गए हैं?
एमपी बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर के लिए बनाए गए सभी एंट्री और एग्जिट नियमों का पालन करना होगा. जानिए एमपी बोर्ड एग्जाम सेंटर के लिए बनाए गए कुछ नियम-

1- एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सिर्फ एक पाली में होंगी.

2- एमपी बोर्ड परीक्षा 2024 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक यानी 3 घंटों में होगी.

3- एमपी बोर्ड परीक्षार्थियों को शिफ्ट के निर्धारित समय से करीब 30 मिनट (MP Board Exam Timings) पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा.

4- किसी भी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड के बिना एंट्री नहीं दी जाएगी (MP Board Admit Card).

5- एमपी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य है.

6- परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, टैब, स्मार्ट वॉच जैसे किसी भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस का इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है. अगर कोई भी स्टूडेंट इनका प्रयोग करते हुए पाया जाता है तो उसे परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया जाएगा.

7- सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ ही अपने आधार कार्ड भी एग्जाम सेंटर पर लेकर जाने होंगे.

ये भी पढ़ें:
सिर्फ गूगल ही नहीं, माइक्रोसॉफ्ट और IBM भी मुफ्त में सिखा रहे हैं AI

8283 पद, 82 हजार देंगे मेंस परीक्षा, 15 फरवरी तक आएगा प्रीलिम्स का रिजल्ट

Tags: 12 Board Exam, Board exams, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *