17 राज्य, 250 लोगों को कॉल्स…लेकिन BJP सांसद को नहीं ठग पाए, सगे भाई तालीम-आमीर अरेस्ट

भिवानी. हरियाणा की भिवानी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने भिवानी महेन्द्रगढ से भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह को वाट्सएप पर अश्लील वीडियो कॉल करने वाले दो भाइयों को साथी सहित गिरफ़्तार किया है. आरोपी सांसद के साथ 17 राज्यों में 250 से ज़्यादा लोगों से ठगी के लिए ऐसे कॉल कर चुके हैं.

दरअसल, आजकल लगभग हर कोई वाट्सएप चलाता है. आप भी चलाते होंगे, पर अब जरा सावधान हो जाएँ. कुछ लोग वाट्सएप पर अश्लील वीडियो कॉल कर ठगी का काम करते हैं. इन्होंने भाजपा सांसद तक को नहीं बख्शा. पूरा मामला 28 सितंबर का है, जब भिवानी महेन्द्रगढ से भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह जन संवाद कार्यक्रम में थे तो उनके पास दोपहर क़रीब 3 बजे अनजान नंबर से वाट्सएप पर वीडियो कॉल आती है. जैसे ही वो कॉल अटेंड करते हैं तो सामने से अश्लील वीडियो चलनी शुरू हो गई। सांसद ने तुरंत कॉल को काटा और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

भिवानी साइबर थाना SHO विकास ने जाँच शुरू की. जाँच में कॉल किए नंबर को ट्रेस करते हुए पुलिस नूंह ज़िला के झारोखरी गाँव पहुँची. जहां से एक-एक कर तीन आरोपियों को क़ाबू किया गया. हैरानी की बात ये है दो आरोपी तालीम-आमिर सगे भाई हैं और तीसरा फ़ैज़ मोहम्मद उनका साथी है. इनके क़ब्ज़ा से पुलिस ने 13 मोबाइल और 15 सिम कार्ड बरामद किए हैं.

17 राज्य, 250 लोगों को कॉल्स...लेकिन BJP सांसद को नहीं ठग पाए, सगे भाई तालीम-आमीर अरेस्ट

सांसद से ठगी की कोशिश के इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए भिवानी SP वरूण सिंगला ने बताया कि मुख्य आरोपी तालीम लोगों को रेंडमली अश्लील कॉल करता था. फिर पुलिस वाला बनकर दबाव डालकर ज़्यादा से ज़्यादा पैसे ऐंठता था. तालीम का भाई आमिर ट्रक ड्राइवर है, जो दूर दराज से फ़र्ज़ी तरीक़े से सिम लाकर देता है. वहीं फ़ैज़ मोहम्मद इनके साथ काम करता है.

आरोपियों को नहीं पता था, ये सांसद का नंबर है-SP

एसपी वरूण सिंगला ने बताया कि तालीम ने चौधरी धर्मबीर सिंह को सांसद के नाते नहीं, बल्कि यू ही रेंडमली कॉल की थी. उन्होंने बताया कि आरोपियों से बरामद 13 में से 6 मोबाइल की चैकिंग हुई है. इससे पता चला है कि ये 6 मोबाइल से 17 राज्यों में 250 लोगों को ऐसे अश्लील वीडियो कॉल कर चुके हैं. हैरानी की बात ये है कि इन 250 लोगों में से किसी ने भी बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत नहीं दी है. उन्होंने कहा कि नूंह में ऐसे कई लोग छोटे-छोटे गिरोह बना कर ठगी करते हैं.

Tags: Bhiwani News, Cyber Crime News, Haryana police, Online fraud

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *