रोम. इटली में एक महिला ने पिछले 24 साल में 17 बार गर्भवती होने का नाटक करके मदद हासिल करके सरकार को भारी-भरकम रकम का चूना लगाया. इसके साथ ही उसने गर्भावस्था के समय के लिए लंबी-लंबी छुट्टियों का आनंद भी उठाया. उसने सोचा कि वह घोटाला करके अपना जीवन में हमेशा मौज उड़ा सकती है. मगर उसका भंडा आखिरकार फूट ही गया. अब उसे जेल जाना पड़ा है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 50 साल की बारबरा इओले ने मातृत्व घोटाले के जरिए करीब 24 साल तक सरकार को धोखा दिया. महिला ने दावा किया कि राज्य के मातृत्व लाभ हासिल करने के लिए उसने पांच बच्चों को जन्म दिया और 12 बार गर्भपात कराया.
इस महिला को सरकारी लाभ के तौर पर 98 लाख रुपये से ज्यादा मिले. इसके अलावा महिला ने मातृत्व अवकाश का लाभ उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और जमकर छुट्टियां लेती रही. बहरहाल इओले की साजिश का तब खुलासा हो गया जब अधिकारियों ने उसे यह जानने के लिए निगरानी में रखा कि पिछले दिसंबर में बच्चे को जन्म देने के उसके दावे सच थे या नहीं. जल्द ही यह साबित हो गया कि उसकी गर्भावस्था एक दिखावा थी. अभियोजकों ने कहा कि इस महिला ने खुद को बेबी बंप के साथ दिखाने के लिए तकिए का इस्तेमाल किया. अपनी गर्भावस्था की एक्टिंग को विश्वसनीय बनाने के लिए उन्होंने गर्भवती महिलाओं के चलने की शैली की भी नकल की.
गर्भावस्था घोटाला
अभियोजकों ने यह भी कहा कि इस महिला ने रोम के एक अस्पताल से जन्म प्रमाण पत्र चुराया और अपने घोटाले में सहायता के लिए जाली दस्तावेज बनाए. उन्होंने अदालत को यह भी बताया कि इओले के बच्चों को कभी किसी ने नहीं देखा और न ही उनके नाम किसी कानूनी दस्तावेज में मौजूद थे. कथित तौर पर कम सजा का वादा किए जाने के बाद महिला के साथी डेविड पिज़्ज़िनाटो ने भी उसके खिलाफ गवाही दी. शख्स ने पुलिस को बताया कि उसे पता था कि उसकी पार्टनर कभी गर्भवती नहीं होगी. हालांकि सबूतों और अपने साथी के बयान के बावजूद इओले ने दृढ़तापूर्वक कहा कि उसने पांच बच्चों को जन्म दिया. वह 12 बार गर्भपात कराने के अपने दावे पर भी मजबूती से कायम रहीं. बहरहाल उसे एक साल और छह महीने जेल की सजा सुनाई गई.
.
Tags: Italy, Pregnant woman, Woman, Woman arrested
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 12:49 IST