नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन (इंडिया) की चौथी बैठक एक बार फिर से स्थगित कर दी गई है और अब यह 19 दिसंबर को दिल्ली में होगी. उन्होंने कोई कारण नहीं बताया कि 17 दिसंबर से बैठक क्यों स्थगित की गई. इससे पहले, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित गठबंधन के शीर्ष नेताओं के फैसले के बाद बैठक 17 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई थी.
कांग्रेस ने 6 दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान के चुनाव नतीजे घोषित होने के दिन बैठक बुलाई थी; लेकिन जैसे ही भाजपा ने तीन राज्यों में बढ़त बनाई, तो विपक्षी गुट की बैठक टल गई थी. कांग्रेस पार्टी को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हार का सामना करना पड़ा और अब उसके पास उत्तरी क्षेत्र में केवल हिमाचल प्रदेश ही बचा है. कांग्रेस केवल तीन राज्यों में अपने दम पर शासन कर रही है और क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन में जूनियर पार्टनर के रूप में बिहार और झारखंड में सत्ता में है.
2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने बनाया विपक्षी गठबंधन
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ कांग्रेस के नेतृत्व में भारत में विपक्षी राजनीतिक दलों का एक गठबंधन है. इसका गठन 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से मुकाबला करने के लिए किया गया था. ‘इंडिया’ का गठन जुलाई 2023 में बेंगलुरु में एक विपक्षी दल की बैठक के दौरान किया गया था.
क्या होगा अगली बैठक का एजेंडा
बताया गया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेता अगले लोकसभा की चुनाव की रणनीति तय करने के लिए बैठक करेंगे. यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर होगी. सूत्रों का कहना है कि बैठक के दौरान ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं द्वारा लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला करने की रणनीति पर चर्चा करने और उसे अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है.
.
Tags: Congress, Jairam ramesh, Opposition Parties, Opposition political parties
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 20:14 IST