17 जनवरी से शुरू होंगे विवाह के मुहूर्त, जानें इस साल कुल कितनी हैं लग्न

उधव कृष्ण/पटना. 15 जनवरी को पौष शुक्ल चतुर्थी की सुबह 08:42 बजे सूर्य का मकर राशि में प्रवेश हो जाएगा. इसी के साथ खरमास भी समाप्त होगा. इसके बाद 17 जनवरी से विवाह, उपनयन संस्कार, मुंडन आदि मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे. पटना के पंडित रामरतन भारद्वाज बताते हैं कि 12 मार्च तक बनारसी पंचांग के मुताबिक 38 और मिथिला पंचांग के अनुसार विवाह के 25 शुभ मुहूर्त हैं. इसके बाद जुलाई से लग्न शुरू होगा.

पिछले साल से कम लग्न हैं इस साल
मलमास के कारण पिछले साल की तुलना में इस साल वैवाहिक शुभ मुहूर्त की संख्या कम है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शादी के शुभ योग के लिए गुरु, शुक्र और सूर्य का शुभ होना जरूरी है. वहीं, रवि और गुरु का संयोग सिद्धिदायक और शुभ फलदायी होता है.

ज्योतिषाचार्य रामरतन के अनुसार शादी के शुभ लग्न और मुहूर्त निर्णय के लिए वृष, मिथुन, कन्या, तुला, धनु और मीन लग्न में से एक का होना जरूरी है. वहीं नक्षत्रों में अश्विनी, रेवती, रोहिणी, मृगशिरा, मूल, मघा, चित्रा, स्वाति, श्रवणा, हस्त, अनुराधा, उत्तरा फाल्गुन, उत्तरा भद्र और उत्तरा आषाढ़ में एक का रहना जरूरी है. साथ ही अति उत्तम मुहूर्त के लिए रोहिणी, मृगशिरा या हस्त नक्षत्र में से एक की उपस्थिति जरूरी है.

यह भी पढ़ें : बिहार के इस इंजीनियर का कमाल! बना डाला इको फ्रेंडली फ्लोटिंग हाउस, जानें इसकी खासियत

इस साल चार महीने नहीं हैं लग्न
पंचांगों के अनुसार 29 अप्रैल को शुक्र, सूर्य के नजदीक आ जाएगा. इस कारण वह 61 दिन के लिए अस्त रहेंगे. शुक्र के अस्त हो जाने से विवाह जैसे मांगलिक कार्य नहीं होते हैं. फिर 28 जून को शुक्र ग्रह के उदय होने के बाद शहनाई की गंज सुनाई देगी. इसके बाद 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी है. इस दिन भगवान विष्णु शयन के लिए क्षीरसागर चले जाते हैं. चार महीने सावन, भाद्रपद, आश्विन और कार्तिक में श्रीहरि शयन में रहेंगे. इस दौरान सभी प्रकार के शुभ कार्य पर रोक लग जाएगी. कार्तिक शुक्ल एकादशी को देवोत्थान एकादशी के दिन भगवान नारायण निंद्रा से जाग जाएंगे. इसके साथ ही सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे.

बनारसी पंचांग के हिसाब से लग्न
>> जनवरी : 16, 17, 18, 20, 21, 22, 27. 29, 30, 31
>>फरवरी: 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 12, 13, 14, 17, 18, 19, 23, 24, 25, 26, 27
>> मार्च: 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 11, 12

मिथिला पंचांग के हिसाब से लग्न
>> जनवरी: 17, 18, 21, 22, 31
>> फरवरी: 1, 4, 5, 7, 15, 18, 19, 25, 26, 28
>> मार्च: 3, 4, 6.7.8, 10, 11
>> जुलाई: 10, 11, 12

Tags: Bihar News, Dharma Aastha, Local18, PATNA NEWS, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *