16 साल से जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रहे परम, एक हादसे ने बदल दिया जीवन

नकुल जसूजा/सिरसा: ‘अपने लिए तो हर कोई जीता है, लेकिन मज़ा तब आता है, जब हम किसी की ज़िन्दगी बचा सकें’ यह कहना है सिरसा के परम सोनी का, जो समाजसेवा की अनोखी मिसाल पेश कर रहें है. आज के समय में जहां मुसीबत पड़ने पर अपने ही साथ छोड़ देते हैं, वहीं परम सोनी बिना किसी जान पहचान के लोगों की मदद के लिए हर वक़्त तैयार रहते हैं. परम सोनी ने लोगों की मदद के लिए एक संस्था बनाई है जिसका नाम है ‘एक जरिया इंसानियत का’. संस्था का एकमात्र लक्ष्य बेसहारा और जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाना है.

16 साल से कर रहे सेवा
परम सोनी ने बताया कि वह 16 साल से समाज सेवा कर रहे हैं. 16 साल पहले एक साल में मेरे 3 रिश्तेदारों की अचानक मौत हो गई, उसके बाद मैंने जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाना शुरू किया. पहले हम सोशल मीडिया पर ऐसे एक्टिव नहीं थे, लेकिन अब आज के दौर में इसकी जरूरत है. क्योंकि सोशल मीडिया के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति की समस्या का जल्द समाधान हो जाता है. हमारी संस्था द्वारा शहर की अलग-अलग 17 दुकानों पर डोनेशन बॉक्स भी रखवाए गए हैं और लोग भी हमारी इस मुहीम में खुले दिल से साथ दे रहे हैं. इन सभी डोनेशन बॉक्स का हिसाब किताब एक महीने बाद होता है और इसमें एकत्रित राशि जरूरतमंद लोगों के इलाज में इस्तेमाल की जाती है.

बेबस-जरूरतमंदों का करवाते हैं इलाज
परम सोनी ने बताया कि संस्था द्वारा किसी तक मदद पहुंचाने से पहले उसकी पूरी जांच-पड़ताल की जाती है, ताकि कोई गलत तरीके से इसका फायदा ना उठा सके. परम सोनी बताते हैं कि वह खुद अस्पतालों में जाकर जरूरतमंद लोगों का जितना हो सकता है, उतना उपचार करवाने की कोशिश करते हैं. बता दें कि परम सोनी एक शोरूम पर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं और अपनी संस्था के लिए डोनेशन बॉक्स की शुरुआत सबसे पहले उन्होंने अपने शोरूम से ही की थी. लोगों ने इस डोनेशन बॉक्स में सहयोग राशि डालनी शुरू कर दी, धीरे-धीरे कारवां बढ़ता गया, आज शहर की कई दुकानों पर ऐसे डोनेशन बॉक्स हैं. इन सभी डोनेशन बॉक्स का हिसाब किताब रखा जाता है.

कई लोग करते हैं सहयोग
इतना ही नहीं संस्था की तरफ से जरूरतमंद बेटियों की शादी में भी सहयोग दिया गया है. जब किसी व्यक्ति को इलाज के लिए ज्यादा जरूरत होती है तो वह सोशल मीडिया पर लोगों से अपील करते हैं, ताकि उस व्यक्ति का इलाज करवाया जा सके. उनका कहना है कि इस मुहिम में कई डॉक्टर भी उनका सहयोग करते हैं. डोनेशन बॉक्स में बहुत से ऐसे लोग हैं जो हर महीने अपनी कमाई में से सेवा भेजते हैं.

Tags: Haryana news, Local18, Sirsa News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *