’16 लाख नहीं दिए तो मार डालूंगा बच्चों को…,’ बोलकर शख्स ने मचाया आतंक

रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा जिले से चौंकाने वाली खबर है. यहां एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के 6 महीने और 2 साल के बच्चों का चाकू की नोंक पर अपहरण कर लिया. आरोपी ने बच्चों के परिवार से 16 लाख रुपये फिरौती मांगी. इस घटना की खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस की टीमें एक्टिव हुईं. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चों को सुरक्षित छुड़ा लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस दौरान मोहल्ले में भारी भीड़ लगी रही. घटना 1 फरवरी की रीवा शहर के चोरहटा थाना इलाके के मैदानी मोहल्ले की है.

गौरतलब है कि, रीवा शहर के मैदानी मोहल्ला निवासी शिवेंद्र सिंह शहडोल में पुलिस विभाग में पदस्थ हैं. उनका दोस्त दीपक चौहान रेलवे का कर्मचारी है. वह फिलहाल मैहर स्टेशन में पदस्थ है. बताया जाता है कि दोनों के बीच 2 लाख रुपये का लेनदेन हुआ था. इस लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा. कई बार दोनों के बीच तीखी मुंह जबानी भी हुई थी. इस बात से दीपक शिवेंद्र से नाराज चल रहा था. इसी विवाद के मद्देनजर दीपक चौहान शिवेंद्र के घर पहुंचा. यहां उसने उसकी पत्नी के साथ काफी देर तक बातें कीं.

परिचित होने के चलते महिला को नहीं हुआ शक
चूंकि, वह पहले से परिचित था इसलिए शिवेंद्र की पत्नी ने भी बिना किसी घबराहट के साथ उनसे बात की. इस बीच अचानक आरोपी उठा और निधि को बातों में लगाकर उसके 6 माह और 2 साल के दो बच्चों को उन्हीं के घर के अंदर बंधक बना लिया. उस वक्त उसके हाथ में चाकू और पेट्रोल था. उसने बच्चों को बंदक बनाकर 4 लाख रुपये की मांग की. उसके बाद उसने रकम बढ़ाकर 16 लाख रुपये कर दी. वह लगातार धमकी देता रहा कि रुपये नहीं दिए और पुलिस को सूचना दी तो दोनों बच्चों की हत्या कर देगा.

Tags: Crime News, Mp news, Rewa News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *