वाराणसी2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एशिया का सबसे बड़ा कॉलेज फेस्टिवल IIT-BHU का टेक्नेक्स-24 15 मार्च से शुरू हो रहा है। फेस्ट के दूसरे दिन यानी कि 16 मार्च को बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह का LIVE शो है। शाम को 7 बजे IIT-BHU ग्राउंड पर 3-4 घंटे तक जोरदार म्यूजिकल शो होगा। 40 हजार से ज्यादा यूथ इस LIVE शो को देखने के लिए जुड़ेंगे। इसके अलावा, 2012 में लेक्चर देने इकोनॉमिक्स के नोबल प्राइज विजेता प्रो. रॉबर्ट जे ऑमन आएंगे। प्रो. रॉबर्ट इकोनॉमिक थ्योरी के भविष्य को बदलने के मसले पर गहरी चिंतन करेंगे। इसके अलावा एक एयर शो होगा। स्वतंत्रता भवन में स्टेट ऑफ आर्ट से बने RC प्लेन और ड्रोन का एग्जीबिशन लगाए जाएंगे। इसका नाम एयर शो दिया गया है। यहां पर एविएशन के फील्ड की सारी डेप्थ नॉलेज मिलेगी।

टेक्नेक्स IIT-BHU का कल्चरल और एकेडमिक इवेंट है, जो कि