16 मार्च को वैशाली के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल, 10 बजे से पहले निपटा…

राजकुमार सिंह/वैशाली. बिहार के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. लोगों को अब गर्मी का एहसास होने लगा है. इस बीच वैशाली जिले में मेंटेनेंस कार्य को लेकर बिजली कटौती का मामला सामने आ रहा है, जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है. वैशाली जिला के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड में लोगों को बिजली कटौती की मार भी झेलनी पड़ेगी. पटेढ़ी बेलसर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाके के लोगों को शनिवार तक सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक बिजली गुल रहने के चलते परेशानी झेलनी पड़ेगी. विद्युत कंपनी के अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि बिजली कटौती के पहले अपना सारा काम निपटा लें.

एसडीओ संजीत कुमार ने बताया कि पटेढ़ी के नगमा गांव स्थित गरौल उपकेंद्र स्थित 220/132/33 केवी मेंटेनेंस का काम होना है. इसको लेकर शनिवार तक सुबह 11 बजे से देर शाम 7 बजे तक बिजली गुल रहेगी. उन्होंने बताया कि महुआ अनुमंडल में कई स्थानों पर मेंटेनेंस का काम चल रहा है. कहीं तार तो कहीं पोल बदलने का भी काम चल रहा है. इसके अलावा जर्जर ट्रांसफार्मर से लेकर जर्जर तार तक को दुरुस्त किया जा रहा है. यही वजह है कि 16 मार्च तक बिजली गुल रहेगी. लोगों से अपील की जा रही है कि सुबह 11:00 बजे से पहले अपना जरूरी काम निपटा लें, ताकि दिनभर परेशानी से बचे रह सके.

विद्युत संरचनाओं को किया जा रहा है दुरुस्त
एसडीओ संजीत कुमार ने बताया कि वैसे तो मेंटेनेंस काम साल भर चलते रहता है. हालांकि, गर्मी के दिनों में ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत पड़ती है. इसलिए समय रहते हैं तमाम विद्युत संरचनाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. ताकि लोगों को निर्बाध तरीके से 24 घंटे बिजली मिल सके. गर्मी के दिनों में होने वाली परेशानी को कम करने के लिए विद्युत कर्मी युद्ध स्तर पर काम करने में जुटे हुए हैं. दो दिन के अंदर इस इलाके के तमाम तकनीकी कमियों को दूर कर दिया जाएगा.

Tags: Bihar News, Electricity, Local18, Vaishali news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *